• img-fluid

    T20 वर्ल्डकप के लिए लॉन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, हेलीकॉप्टर से की गई लॉन्चिंग

  • May 06, 2024

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024  (t20 world cup 2024)के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है. धर्मशाला के पहाड़ों (mountains of dharamshala) के बीच एक हेलीकॉप्टर के जरिए टीम इंडिया की जर्सी को लॉन्च किया (Team India’s jersey launched) गया. टीम इंडिया की नई जर्सी बेहद कमाल नजर आ रही है. जर्सी के बाजू केसरिया रंग के हैं वहीं इसके अलावा उसमें नीला रंग है. जर्सी लॉन्च करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी जर्सी को हेलीकॉप्टर से आते देख हैरान रह जाते हैं.

    टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर एडिडास है. जर्मनी की ये कंपनी साल 2028 तक टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सर रहेगी. इसके लिए एडिडास ने 350 करोड़ रुपये चुकाए हैं. टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो चुकी है और इसके साथ-साथ अब रोहित एंड कंपनी जीत के नए सपने के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरेगी. जाहिर तौर पर टीम इंडिया का सपना 2013 के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतना है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए चुनी तो बेहद मजबूत टीम है. टीम के 15 खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है.


    रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सफर 5 जून से होगा. पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में होगा. 9 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी. इसके बाद 12 जून को यूएस और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबला होगा. टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे. 27 जून को सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

    Share:

    श्यामलाल पाल को उत्तर प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया सपा ने

    Mon May 6 , 2024
    लखनऊ । सपा (SP) ने श्यामलाल पाल (Shyamlal Pal) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का नया अध्यक्ष बनाया (Made New President) । लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्यामलाल पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved