नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.
ICC ट्रॉफी से महरूम हैं कैप्टन कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 3 आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) गंवा चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) और वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 (WTC Final 2021) में किंग कोहली नाकाम रहे हैं.
‘कोहली पर बढ़ रहा है प्रेशर’
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर बड़ा रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि कोहली पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. उनकी कप्तानी बरकरार रहेगी या जाएगी इसको लेकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बाद फैसला हो सकता है.
‘T20 WC विराट के लिए अहम’
सबा करीम ने इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स से कहा कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीत जाए तो विराट कोहली (Virat Kohli) थोड़ी राहत मिलेगी वरना उनपर खतरा बरकरार रहेगा. सबा ने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप विराट की कप्तानी के लिए काफी अहम है. विराट के ऊपर प्रेशर बढ़ रहा है क्योंकि वो जानते हैं कि उन्होंने अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीती है.’
‘ट्रॉफी जीतने पर टलेगा खतरा’
सबा करीम ने कहा, ‘अगर टीम इंडिया (Team India) ने ट्रॉफी हासिल कर ली तो मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को राहत मिलेगी. शायद वो हालात को समझकर फैसला लेंगे कि वो कब तक टीम के कप्तान बने रहना चाहते हैं. उनका नाम बड़े कप्तानों में शुमार किया जाता है लेकिन आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) उनके खाते में नहीं है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved