दुबई। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेल जा रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप में आज भारत अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेलेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। यह टी-20 कप्तान के तौर पर सिर्फ विराट कोहली का आखिरी मैच नहीं बल्कि रवि शास्त्री की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ का भी आखिरी मैच होगा।
टी-20 विश्व कप से विराट ने कहा था कि कप्तान के तौर यह उनका आखिरी मैच हैं। वहीं इस वर्ल्ड कप मैच के बाद रवि शास्त्री समेत कोचिंग स्टाफ का भी कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वहीं, नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के ब़ॉलिंग कोच भरत अरुण ने बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने भारत के तेज गेंदबाजों की तारीफ की।
मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा को बताया स्टार
दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम इंडिया के उभऱते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भविष्य का स्टार बताया है। उन्होंने कहा, कि यह दोनों गेंदबाज आने वाले समय में भारत की फास्ट बॉलिंग को आगे ले जाएंगे। भरत के मुताबिक, हमारे पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसी कुछ शानदार प्रतिभाएं हैं, मुझे यकीन है कि कार्य प्रबंधन के साथ यह आगे बढ़ने वाला है और निकट भविष्य में टीम प्रबंधन इनके साथ तालमेल बिठाने के लिए मजूबर होगा।
भारत के पास बेहतर गेंदबाज
बॉलिंग कोच भरत अरुण को लगता है कि जब इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी एक या दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे तो इस बदलाव के दौर में भारत के पास काफी प्रतिभा है। उन्होंने कहा, भारत हमेशा अच्छे गेंदबाजों का दावा कर सकता है, लेकिन कार्यभार प्रबंधन ने सुनिश्चित किया कि वे बेहद तरोताजा रहें ताकि हम किसी भी समय रोटेट भी कर सकें।
टेस्ट टीम तैयार करना बड़ी चुनौती
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 2017 में वापस आने के बाद सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट टीम तैयार करना था जो सभी परिस्थितियों में जीत सके। उन्होंने कहा, रवि शास्त्री और विराट कोहली एक ऐसी टीम चाहते थे जो सभी परिस्थितियों में जीत सके, हमारे पास एक संतुलित टीम थी, हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमणों में से एक था, इसलिए हम गेंदबाजी को पूरक बना सके जो सभी परिस्थितियों के अनुकूल हो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved