लंदन. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर है. टीम वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट (IND vs ENG) की पहली पारी में इंग्लैंड ने 183 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन इसके बाद टीम ने 4 विकेट जल्द गंवा दिए. टीम अभी भी इंग्लैंड से 58 रन से पीछे है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो 2021 में 8 टेस्ट मैच में 22 खिलाड़ियों ने 28 की औसत से 3290 रन बनाए हैं. तीन शतक और 21 अर्धशतक लगे हैं. 2020 में बल्लेबाजी औसत 19 का जबकि 2018 में 27 का था. पूरे दशक की बात की जाए तो ये ही टीम इंडिया के तीन सबसे खराब बल्लेबाजी औसत हैं. इस दौरान विराट कोहली के ही पास टीम इंडिया की कमान थी. 2018 में टीम इंडिया को इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त मिली थी.
टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज 2021 में टेस्ट में दोहरा शतक नहीं लगा सका है. 161 रन की सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने खेली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ऐसा किया था. इसके अलावा आर अश्विन (106) और ऋषभ पंत (101) ने शतक लगाया है. 2020 में भी हमारा कोई बल्लेबाज दोहरे शतक तक नहीं पहुंच सका था. कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज इस दौरान शतक नहीं लगा सके हैं. पुजारा और रहाणे पर टीम से बाहर होने का खतरा है.
टीम इंडिया की ओर से अंतिम बार तिहरा शतक 2016 में आया था. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में नाबाद 303 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज टेस्ट में तिहरा शतक नहीं लगा सका. इस कारण टीम इंडिया का बल्लेबाजी प्रदर्शन नीचे आया है. हालांकि गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर टीम मुकाबले जीतने में सफल रही. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी. लेकिन फाइनल में भी हमारा कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका था और टीम को हार मिली थी.
कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन भी टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. वे 622 दिन से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में वे शून्य पर आउट हुए. उन्हंने अंतिम इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. इसके बाद टेस्ट की अंतिम 15 पारियों में कोहली 23 की औसत से ही रन बना सके हैं. तीन अर्धशतक लगाया है. तीनों फॉर्मेट की बात की जाए तो कोहली 47 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved