• img-fluid

    टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास है इतनी संपत्ति…

  • July 19, 2024

    नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर सुर्खियों में उन्होंने पत्नी नताशा स्टानकोविक के साथ तलाक (Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce) की पुष्टि भी कर दी है. गुरुवार को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब उनकी और नताशा की राहें जुदा हो गई हैं. ऐसे में फिर चर्चा होने लगी है कि तलाक के बाद अब हार्दिक पंड्या की प्रॉपर्टी में नताशा को कितना हिस्सा मिलेगा.


    पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी. 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने. उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है. नताशा और पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब बात करते हैं हार्दिक पंड्या की उस पोस्ट के बारे में जिसमें उन्होंने तलाक की बात करते हुए अपने बेटे अगस्त्य का जिक्र भी किया है. उन्होंने लिखा, ‘4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया.’

    जैसा कि बताया कि 2020 में कोर्ट मैरिज करने के बाद Hardik-Natasa ने बीते साल हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से फिर शादी रचाई थी. अब Instagram पर हार्दिक पंड्या की ओर से की गई इस घोषणा से उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. भारत में खासतौर से तलाक (Divorce) एक जटिल और भावनात्मक रूप से थकाने वाली प्रक्रिया साबित होती है. ऐसे में इससे जुड़े कानूनी अधिकारों की स्पष्ट समझ जरूरी हो जाती है.

    95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंड्या!
    हार्दिक पंड्या अपनी रॉयल लाइफ को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहते हैं. क्रिकेट की पिच पर अपने ऑलराउंडर परफॉरमेंस से फैंस के दिलों पर छा जाने वाले पंड्या कमाई में भी आगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth) करीब 11.4 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. उन्हें हर वन-डे मैच में 20 लाख रुपये, टेस्ट मैच में 30 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. इसके अलावा IPL में भी उनकी जबरदस्त कमाई होती है. उनकी अनुमानित महीने की कमाई करीब 1.5 करोड़ रुपये होती है.

    विज्ञापनों के जरिए छापते हैं मोटा पैसा
    क्रिकेट के अलावा हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर भी खासे चर्चित हैं. कई बड़े ब्रांडों को एंडोर्स करके भी वे खूब पैसा बनाते हैं. हार्दिक BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Villain, Dream11, Xlerate, Souled Store, Amazon Alexa, Reliance Retail, Star Sports Monster Energy, SG Cricket, जैसे कई ब्रांडों के साथ जुड़े हुए हैं.

    आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां
    हार्दिक पांड्या की लाइफस्टाइल बेहद लग्जरी है और इसकी तरह ही उनका घर (Hardik Pandya House) भी आलीशान है. गुजरात के वडोदरा के पॉश इलाके दिवालीपुरा में उन्होंने साल 2016 में करीब 6000 वर्ग फीट का घर खरीदा था. इस घर की अनुमानित कीमत करीब 3.6 करोड़ रुपये बताई जाती है.इसके अलावा उन्होंने कई रीयल-एस्टेट प्रॉपर्टीज में इन्वेस्टमेंट किए हैं. हार्दिक के कार कलेक्शन में लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की रोल्स रॉयस (Rolls Royce), 4 करोड़ अनुमानित कीमत वाली लैम्बोर्गिनी (Lamborghini Huracan EVO) के अलावा Audi A6, Range Rover Vogue, Jeep Compass, Mercedes G-wagon, Porsche Cayenne और Toyota Etios कार शामिल है.

    Share:

    हावेरी में भारी बारिश के कारण घर की छत गिरने से तीन लोगों की मौत, पूर्व CM ने की मुआवजे की मांग

    Fri Jul 19 , 2024
    बंगलूरू। कर्नाटक में हावेरी जिले के सावनूर तालुक के मदापुरा गांव में भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। इस हादसे तीन अन्य घायल भी हुए। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय चेन्नम्मा, दो जुड़वां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved