• img-fluid

    टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज, ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया

  • December 01, 2023

    रायपुर: गुवाहाटी (Guwahati) में आखिरी ओवरों के हमले में मिली हार से उबरते हुए टीम इंडिया (team india) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चौथे टी20 मैच (fourth t20 match) में हरा दिया. रायपुर (Raipur) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 174 की स्कोर डिफेंड किया और ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराते हुए एक मैच पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली. रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए तेज-तर्रार पारियां खेलीं, जिसके बाद अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया.

    शुक्रवार 1 दिसंबर की शाम शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस की बाजी तो जीत ली लेकिन जिन परिस्थितियों के भरोसे उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, उनसे वो धोखा खा गए. गुवाहाटी में खेले गए पिछले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने चेज करते हुए ओस का फायदा उठाया और 223 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस बार ओस का असर नहीं पड़ा और भारतीय स्पिनरों ने 175 का लक्ष्य भी हासिल नहीं करने दिया.


    टीम इंडिया के लिए एक बार फिर यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत की और छठे ओवर तक ही टीम को 50 रनों के पार पहुंचा दिया. हालांकि पावरप्ले की आखिरी गेंद पर वो अपना विकेट गंवा बैठे और अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके. शानदार वर्ल्ड कप के बाद टीम में लौटे श्रेयस अय्यर की वापसी अच्छी नहीं रही, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस बार सस्ते में निपट गए. यहां से ऋतुराज गायकवाड़ ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया.

    रन रेट बढ़ाने की कोशिश में ऋतुराज 14वें ओवर में स्पिनर तनवीर सांघा का शिकार हो गए.यहां से रिंकू ने पारी को संभाला और उन्हें अच्छा साथ मिला जितेश शर्मा का, जो इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे थे. इशान किशन की जगह आए विदर्भ के इस विकेटकीपर ने काउंटर अटैक किया और सिर्फ 19 गेंदों में 35 रन कूट दिए. इसके दम पर टीम इंडिया अच्छे स्कोर के करीब पहुंचती दिखी. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि 19वें और 20वें ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटक कर टीम को 174 रन पर रोक दिया.

    Share:

    पाकिस्तान परस्तों के साथ महबूबा का प्रेम तो देखो

    Sat Dec 2 , 2023
    – आर.के. सिन्हा अहसान फरामोशी के मामले में जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों का कोई जवाब नहीं है। उनकी बार-बार भारत के प्रति घृणा सामने आती ही रहती है। यह तो तब है जब भारत सरकार जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। अब ताजा मामले को ही देख लें। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved