• img-fluid

    सेंचूरियन में पहली बार जीती टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को 113 रन से हराया

  • December 30, 2021


    सेंचूरियन । टीम इंडिया (Team India) ने 30 दिसंबर 2021 को साउथ अफ्रीका में इतिहास रचा। उसने सेंचूरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (Supersport Park) में पहली बार टेस्ट में जीत हासिल कर (Won for the First time) 3 मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa)को 113 रन से हराया (Defeated by 113 runs) । केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।


    दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला था। वह दूसरी पारी में 68 ओवर में 191 रन ही बना पाई। मैच के पांचवें दिन लंच के समय तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 66 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन था। उसे जीत के लिए 123 रन की जरूरत थी। उस समय टेम्बा बावुमा ने 34 और मार्को जेनसन ने 5 रन बनाए थे। हालांकि, उसने आखिरी 3 विकेट लंच के बाद की 12 गेंदों में गंवा दिए। इनमें से 2 विकेट अश्विन और एक विकेट शमी ने चटकाया।

    यह मैच एक तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। मैच में कुल 889 रन बने और 20 विकेट गिरे। इनमें से अतिरिक्त रनों की संख्या 64 रही। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 8, जसप्रीत बुमराह ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन के हिस्से भी 2-2 विकेट आए।

    इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसने पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत 327 रन बनाए थे। लुंगी एनगिडी ने 6 विकेट लिए थे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर ऑलआउट हुई थी। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम दूसरी पारी में 174 रन ही बना पाई थी।

    Share:

    आपकी ये लापरवाही पड़ सकती है भारी, इम्यूनिटी हो सकती है कमजोर

    Thu Dec 30 , 2021
    नई दिल्‍ली. साल 2020 में जब से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने दुनिया में दस्तक दी है तब से सबसे ज्यादा बात अगर किसी चीज पर हुई है तो वह इम्यूनिटी (Immunity). खुद को इस महामारी में सुरक्षित रखने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता रहने से यह हमें कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved