नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जो कुछ टीम इंडिया (India Cricket Team) के साथ हुआ, उसे भारतीय खिलाड़ी सालों नहीं भुला पाएंगे. टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) में मिली 1-3 से करारी हार को बुरे सपने की तरह भूलकर आगे बढ़ना होगा. भारतीय टीम (India Cricket Team 2025 Schedules) अब घर में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे।
इंग्लैंड सीरीज खत्म कर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरेगी. उसके मुकाबले 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. यहां से भारतीय टीम आगे बढ़ती है तो उसे सेमीफाइनल (4 या 5 मार्च) और फाइनल (9 मार्च) खेलने का मौका मिलेगा।
यानी 22 जनवरी से 9 मार्च (47 दिन के अंदर 13 मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर) के बीच भारतीय टीम कुल 13 मुकाबले खेलेगी. वहीं, भारतीय टीम के पास 2013 के बाद एक बार फिर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का मौका होगा। यह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी (रविवार) रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 8 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी हैं. भारतीय फैन्स को भी अपनी टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के पास रह सकती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज दोनों के लिए ही भारतीय टीम में बड़े बदलाव होंगे. सिडनी टेस्ट में पीठ की समस्या से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बैक-अप ओपनर के तौर पर शामिल किया जा सकता है, जबकि मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. वह वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. सिराज चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को भी चैम्पियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड का भारत दौरा 2025
भाइत इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. बताया गया है कि दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved