img-fluid

पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, पोर्ट ऑफ स्पेन में इतिहास रचने का मौका

July 24, 2022


पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और यहां जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 3 रनों से जीत लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेले जा रहे हैं. रविवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी. यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है.

इस रिकॉर्ड में भारत-पाकिस्तान अभी बराबरी पर
यदि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाला दूसरा वनडे भी जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत होगी. इस तरह भारत किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. फिलहाल इस मामले में अभी भारत और पाकिस्तान 11-11 सीरीज जीत के साथ बराबरी पर हैं.

2007 से अब तक वेस्टइंडीज से नहीं हारा भारत
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक लगातार 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं. आखिरी बार मई 2006 में हार झेलनी पड़ी थी. फिर जनवरी 2007 से वनडे सीरीज में जीतना शुरू किया, तो टीम इंडिया का विजयरथ अब तक जारी है. इस बार शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हरा दिया है. अब दूसरे मैच मे भी हराने में कामयाब होते हैं, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा.


पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
वैसे पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड बेहद कमजोर टीम माने जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ बना है. पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज में जिम्बाब्वे को लगातार 11 बार हराया है. हालांकि पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 14 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. मगर शुरुआत की तीसरी सीरीज ड्रॉ रही थी. ऐसे में उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 11 सीरीज में फिर जीत दर्ज की.

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत का रिकॉर्ड

  • 11 बार भारत ने वेस्टइंडीज को हराया (2007 से अब तक)
  • 11 बार पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराया (1996 से अब तक)
  • 10 बार पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया (1996 से अब तक)
  • 9 बार साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराया (1995 से अब तक)
  • 9 बार भारत ने श्रीलंका को हराया (2007 से अब तक)

Share:

कोर कमांडर स्तर की बातचीत के बीच ड्रैगन की नई चाल, LAC के पास उड़ान भर रहे चीनी लड़ाकू विमान

Sun Jul 24 , 2022
नई दिल्ली। भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल ही में कोर कमांडर लेवल की बातचीत के बाद भी पड़ोसी देश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि चीन लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना को उकसाने की कोशिश कर रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved