img-fluid

नए साल पर खूंखार खिलाड़ियों की टीम से होगा टीम इंडिया का सामना, चटा चुकी है धूल

December 30, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस नए साल में अपनी टीम के लिए नई कामयाबी की उम्मीद कर रहे हैं. टीम इंडिया का हर एक फैन चाहता है कि इस साल आईसीसी ट्रॉफी को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम नए साल की शुरुआत क्रिकेट के सबसे मुश्किल माने जाने वाले फॉर्मेट टेस्ट के करने जा रही है. इस सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद भारत को अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में खेलना है.

टीम इंडिया नए साल में पिछले साल के सभी बुरे मैच के नतीजे को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. इस वक्त भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और नए साल का पहला मुकाबला प्रोटियाज टीम के साथ ही खेलने उतरेगी. पिछले साल यानी 2023 के आखिरी मुकाबले में भारत को साउथ अफ्रीका से पारी और 32 रन की करारी हार मिली थी.. दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर भारत सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगा.


भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में पिछले सभी दौरे की पुराने रिकॉर्ड को भुलाकर इतिहास रचने उतरी थी. अब तक कोई भी कप्तान टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके घर पर नहीं हरा पाया था और रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड को नहीं बदल पाए. अब नए साल पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में जीत हासिल कर 1-1 से बराबर कर महेंद्र सिंह धोनी के कारनामे को जरूर दोहरा सकते हैं. अपने घर पर कगिसो रबाडा, मार्को यानसन, डीन एल्गर काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. टीम में खूंखार यूवा खिलाड़ी भरे हैं जो भारतीय टीम का दम पहले मुकाबले में निकाल चुके हैं.

भारतीय टीम नए साल पर टेस्ट मैच के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. पहला मुकाबला मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाना है. इंदौर में 14 जनवरी को सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. तीसरा और आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा.

Share:

ढीले हुए इस नामी प्लेन के पुर्जे, कंपनी ने सभी एयरलाइंस को भेजा अलर्ट

Sat Dec 30 , 2023
नई दिल्ली: बोइंग ने दुनियाभर की एयरलाइंस कंपनी से B737 मैक्स विमानों के हार्डवेयर में ढीले कलपुर्जों की जांच करने की सिफारिश की है. इससे पहले एक अंतरराष्ट्रीय परिचालक ने नियमित रखरखाव के दौरान पाया था कि एक बोल्ट का नट गायब है. इसके बाद यह सिफारिश की गई. बोइंग ने शुक्रवार को एक बयान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved