• img-fluid

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्वारनटीन के दौरान अभ्यास कर पाएगी टीम इंडिया

  • October 22, 2020


    सिडनी। सिडनी और केनबरा भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफेद गेंद के चरण की मेजबानी को तैयार हैं, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने दौरा करने वाली टीम को पहुंचने के बाद अनिवार्य पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है। ‘ईएसपीएनकिकइंफो’ की गुरुवार की खबर के अनुसार न्यू साउथ वेल्स सरकार (NSW) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक समझौते के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लौटने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पृथकवास के दौरान सिडनी में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है।

    भारतीय टीम को पहले ब्रिस्बेन पहुंचना था, लेकिन क्वींसलैंड राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दौरान विराट कोहली एंड कंपनी को ट्रेनिंग करने की अनुमति के लिए 14 दिनों के पृथकवास नियम में राहत नहीं दी। भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को होंगे, जिसके बाद अंतिम वनडे केनबरा (1 दिसंबर) के मनुका ओवल में होगा। पहला टी20 भी केनबरा (4 दिसंबर) में खेला जाएगा, जिसके बाद अंतिम दो टी20 सिडनी (6 और 8 दिसंबर) में खेले जाएंगे।

    गुलाबी गेंद का टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। अगर कोविड-19 हालात के कारण मेलबर्न अधिकारियों को एमसीजी में मैच की मेजबानी की अनुमति नहीं देता तो 26 दिसंबर से होने वाला बाक्सिंग डे टेस्ट एडिलेड में भी खेला जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पूर्ण कार्यक्रम घोषित करने की उम्मीद है। सिडनी में नव वर्ष टेस्ट मैच को 7 से 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद टीमें 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन (15-19 जनवरी) पहुंच जाएंगी।

    Share:

    दिल्‍ली : अब घर से कोच तक सामान पहुंचाएगा भारतीय रेलवे, शुरू हुई ‘Bags on wheels’ सेवा

    Thu Oct 22 , 2020
    नई दिल्ली । रेलयात्रियों को अब अपने साथ भारी बैग और सूटकेस आदि सामान को घर से स्टेशन और स्टेशन से घर तक सुरक्षित पहुंचाने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पहली बार ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ सेवा की शुरूआत की है। ‘बैग्स ऑन व्हील्स’ सेवा पूरी तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved