• img-fluid

    टीम इंडिया का 5-0 से होगा सूपड़ा साफ, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए इन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, जानें

  • November 22, 2024

    नई दिल्‍ली । टेस्ट क्रिकेट (Test cricket)की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)का आगाज आज यानी, शुक्रवार 22 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर लगातार तीसरी बार धूल चटाना चाहेगी। वहीं मेजबानों की नजरें 2014-15 के बाद पहली बार बीजीटी में भारत को हराने पर होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणियां की है, वहीं इस दौरान इन लीजेंड्स क्रिकेटरों ने यह भी बताया है कि कौन सा खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ले जा सकता है।

    सबसे पहले सीरीज को लेकर की गई भविष्यवाणियों की करें तो सबसे बड़ी और बोल्ड भविष्यवाणी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने की है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के अनुसार उनकी टीम इस सीरीज में टीम इंडिया का 5-0 से सूपड़ा साफ करेगी। वहीं डेविड वॉर्नर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया 4-0 से यह सीरीज जीतने वाली है। हरभजन सिंह के अनुसार यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।


    इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दिग्गजों की भविष्यवाणी-

    एडम गिलक्रिस्ट- 3-2 ऑस्ट्रेलिया

    मार्क होवार्ड- 3-2 ऑस्ट्रेलिया

    लिसा स्थालेकर- 2-1 या 3-1 ऑस्ट्रेलिया

    डेविड वॉर्नर- 4-0 ऑस्ट्रेलिया

    हर्षा भोगले- 3-2 इंडिया

    हभजन सिंह- 2-2

    ग्लेन मैक्ग्रा- 5-0 ऑस्ट्रेलिया

    कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज

    जब इन दिग्गजों से प्लेयर ऑफ द सीरीज के बारे में पूछा गया तो ग्लेन मैक्ग्रा ने यहां भी सबसे अलग भविष्यवाणी करते हुए ट्रेविस हेड का नाम लिया। वहीं अन्य दिग्गजों ने जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को दावेदार बताया।

    मार्क वॉ- स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द सीरीज

    ब्रेट ली- पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के बीच टक्कर होगी

    इरफान पठान- ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ और भारत से विराट कोहली

    ग्लेन मैक्ग्रा- ट्रेविस हेड

    बता दें, भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज अहम रहने वाली है। अगर टीम इंडिया को बिना किसी टीम पर निर्भर हुए फाइनल में जगह बनानी है तो सीरीज में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।

    Share:

    ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उठाया बड़ा कदम!क्‍या भारत के आगे झुकेगा पाकिस्तान !

    Fri Nov 22 , 2024
    मुंबई। वित्तपोषित एवं प्रायोजित (Financed and Sponsored) करने वाला देश है, जिस पर भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता। विश्लेषकों का मानना है कि भारत ने इस पूरे विवाद का तर्कसंगत समाधान दिया है कि दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच कराया जाए, जो सभी बुनियादी ढांचे से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved