खेल

Team India Updates: टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिल्‍ली पहुंची टीम इंडिया, पीएम मोदी से होगी मुलाकात

नई दिल्‍ली(New Delhi) । भारतीय (Indian)टी20 वर्ल्ड कप (Indian T20 World Cup)विजेता टीम की आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली(Barbados to Delhi) पहुंच गई है। भारतीय टीम(Indian Team) सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम मोदी से 11 बजे मिलेंगे। 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही तूफान के चलते फंसी रही थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह के भरसक प्रयास के चलते आज चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही जोरो-शोरो के साथ किया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है। पहले टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना होगी। शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


टीम इंडिया 4 जुलाई संभावित शेड्यूल

06:00 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन

06:45 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन

09:00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम कार्यालय के लिए प्रस्थान

10:00 – 12:00 बजे: पीएम कार्यालय में समारोह

12:00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान

12:30 बजे: आईटीसी मौर्या से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान

14:00 बजे: मुंबई के लिए प्रस्थान

16:00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन

17:00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन

17:00 – 19:00 बजे: खुली बस परेड

19:00 – 19:30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह

19:30 बजे: होटल ताज, अपोलो बंदर के लिए प्रस्थान

बीसीसीआई प्रेसिडेंट भी पहुंचे होटल

बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी भी आईटीसी मौर्या होटल पहुंच गए हैं। वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ यहां कुछ समय बिताएंगे इसके बाद सभी पीएम मोदी से 11 बजे मुलाकात करेंगे।

बीसीसीआई प्रेसिडेंट भी पहुंचे होटल

बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी भी आईटीसी मौर्या होटल पहुंच गए हैं। वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ यहां कुछ समय बिताएंगे इसके बाद सभी पीएम मोदी से 11 बजे मुलाकात करेंगे।

होटल में टीम का भव्य स्वागत

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का होटल में भव्य स्वागत हो रहा है। वहां भी फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। होटल में ऋषभ पंत ट्रॉफी के साथ एंट्री करते हुए नजर आए।

होटल पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल पहुंच गई है। यहां कुछ देर आराम करने के बाद टीम पीएम मोदी से 11 बजे मिलेगी।

दो बसों में होटल के लिए रवाना हुई टीम

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हो चुकी है। टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दो बसों में होटल के लिए निकले। इस दौरान बसों के आगे और पीछे कड़ी सुरक्षा दिखाई दी।

रोहित शर्मा ने कराया ट्रॉफी का दीदार

एयरपोर्ट से बाहर निकलकर कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी का दीदार फैंस को कराया। हिटमैन ने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर दाएं हाथ से ट्रॉफी को हवा में उठाया, इस दौरान फैंस ने जमकर शोर मचाया।

रोहित शर्मा के हाथ ट्रॉफी, खिलाड़ियों ने नहीं उतारे मेडल

एयरपोर्ट से बाहर निकलते सभी खिलाड़ियों के गले में मेडल था, ऐसा लग ही नहीं रहा कि खिलाड़ियों ने 29 जून के बाद इस मेडल को अपने से जुदा किया है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा हाथ में ट्रॉफी लिए एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। टीम इंडिया कुछ ही देर में होटल आईटीसी मौर्या के लिए रवाना होगी।

रोहित शर्मा निकले एयरपोर्ट से बाहर

आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकल आए हैं। कड़ी सुरक्षा और भारी भीड़ के बीच उन्होंने बस तक का सफर तय किया। एयरपोर्ट पर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है।

विराट कोहली की पहली झलक

एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले पहले खिलाड़ी विराट कोहली थे। उनके झलक पाने के बाद फैंस ने खूब शोर मचाया। उनके बाद टीम के अन्य खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ भी बाहर निकला।

बस में बैठे भारतीय खिलाड़ी

कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय खिलाड़ी आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 से निकलकर बस में बैठ रहे हैं। यहां से खिलाड़ी आईटीसी मौर्या होटल जाएंगे, जहां टीम के स्वागत की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है। टीम के लिए एक खास केक भी तैयार कराया गया है।

17 साल बाद भारत लौटी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

– टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत लौटी है। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, अब 2024 में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड ने दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

रात तीन बजे से लगा फैंस का तांता

दिल्ली एयरपोर्ट पर रात तीन बजे से फैंस का तांता लगा हुआ है। फैंस टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ कप्तान और खिलाड़ियों की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टर्मिनल-3 पर लैंड हुई फ्लाइट

भारतीय टीम की फ्लाइट AIC24WC दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर लैंड हुई है। वहां टीम की बस भी मौजूद है जो उन्हें होटल तक लेकर जाएगी। कुछ देर आराम करने के बाद टीम के खिलाड़ी 11 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे।

फैंस का लगा जमावड़ा

सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखने को मिल रहा है तड़के सुबह भारतीय फैंस अपनी टीम का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। भारतीय फैंस की तादाद काफी अधिक है।

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड

न्यूज एजेंसी एएनआई ने कन्फर्म किया की टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है। अब यहां से कुछ ही देर में टीम होटल के लिए रवाना होगी।

11 बजे होगी पीएम मोदी से मुलाकात

बताया जा रहा है कि दिल्ली में लैंड होने के बाद टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल में रुकेगी और 11 बजे टीम पीएम मोदी के साथ नाश्ता करेगी।

Share:

Next Post

Hathras News: भोले बाबा दान नही लेते पर करोड़े के मालिक, आलीशान आश्रम, FIR में नाम नहीं

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । हाथरस कांड (hathras incident)के मुख्य चेहरे नारायण साकार(Narayana Saakar) हरि उर्फ भोले बाबा (Bhole Baba) की संपत्ति(Property) को लेकर भी बड़ा खुलासा (Big reveal)हुआ है। खबर है कि उसके पास कई एकड़ में फैला उत्तर प्रदेश में एक आलीशान आश्रम भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। खास […]