• img-fluid

    अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा कर सकती है टीम इंडिया, ये है तीन वनडे मैचों का शेड्यूल!

  • July 09, 2022

    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (team india) के अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe tour) पर जाने की संभावना है. दोनों बोर्ड तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) के लिए राजी हो गए हैं लेकिन अभी आधिकारिक रूप दौरे पर मुहर नहीं लगी है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 18, 20 और 22 अगस्त को ये मुकाबले खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई (BCCI) इस दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है, जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ी भी हो सकते हैं.

    जिम्बाब्वे के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने कहा, ‘भारत के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे में क्रिकेट बिरादरी के लिए एक बड़ा अवसर है. यह सीरीज इस खेल को खेलने के लिए युवा पीढ़ी के बीच बहुत रुचि पैदा करेगा. कुल मिलाकर जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए सीरीज बहुत अच्छी रहेगी.’


    छह साल बाद हो रहा ये टूर
    सबकुछ सही रहा तो भारतीय टीम छह सालों बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. पिछली बार एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2016 के जून-जुलाई में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच के लिए जिम्बाब्वे गई थी. इस बार के दौरे में टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन नहीं होगा और केवल वनडे सीरीज ही खेली जाएगी.

    भारत का जिम्बाब्वे दौरा (संभावित शेड्यूल)
    पहला वनडे – 18 अगस्त
    दूसरा वनडे – 20 अगस्त
    तीसरा वनडे – 22 अगस्त

    इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त है टीम इंडिया
    भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज में व्यस्त है. भारत के इस इंग्लैंड दौरे की समाप्ति 17 जुलाई को आखिरी वनडे मैच के साथ होगी. इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है. खास बात यह है कि टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज का यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.

    टीम इंडिया एशिया कप में लेगी भाग
    वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे टूर पर जाएगी, जिसकी समाप्ति के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी. एशिया कप में वह 28 अगस्त को पाकिस्तान का भी सामना करेगी. इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास है. हालांकि अभी एशिया कप की मेजबानी को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

    Share:

    BJP अध्यक्ष-आनंद शर्मा की मुलाकात के बाद कांग्रेस को हिमाचल में नुकसान का डर

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (senior leader Anand Sharma), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से मुलाकात की खबरों को खारिज कर चुके हैं, पर इस तरह की अटकलों को लेकर पार्टी असहज है। पार्टी मानती है कि इस तरह की अटकलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved