img-fluid

टीम इंडिया को BGT हारने से हुआ बड़ा नुकसान, ICC Test Rankings में तीसरे स्‍थान पर खिसकी

January 07, 2025

नई दिल्‍ली । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)को 3-1 से हारने का गम अभी खत्म नहीं हुआ था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(International Cricket Council) यानी आईसीसी ने टीम इंडिया(ICC has given Team India) को एक और तगड़ा झटका दे दिया। आईसीसी ने सोमवार 6 जनवरी की देर रात टेस्ट रैंकिंग को अपडेट किया, जिसमें टीम इंडिया टॉप 2 से बाहर हो गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर खिसक गई है, क्योंकि पाकिस्तान को आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने हरा दिया है और साउथ अफ्रीका की टीम लंबे समय के बाद दूसरे स्थान पर विराजमान हो गई है।


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसके खाते में 126 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खाते में 112 रेटिंग पॉइंट्स हैं और टीम इंडिया के खाते में महज 109 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इंडिया की हाल टेस्ट रैंकिंग में इसलिए भी खराब हुई है, क्योंकि 3-1 से बीजीटी हारने से पहले भारत की टीम को घर पर 3-0 से करारी शिकस्त मिली थी। घर पर किसी भी टीम के लिए हारने सबसे बड़ा घाटा होता है और इसका नुकसान अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्पष्ट रूप से देखने को मिला है।

इंग्लैंड की टीम 106 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के खाते में सिर्फ 96 रेटिंग पॉइंट्स हैं। श्रीलंका की टीम 87 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम की टेस्ट रैंकिंग सातवीं है और खाते में सिर्फ 83 पॉइंट्स हैं। 8वें नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसके खाते में 75 रेटिंग पॉइंट्स हैं। बांग्लादेश के खाते में 65 अंक हैं और टीम 9वें स्थान पर है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल भी लगभग ऐसी ही है, क्योंकि वहां भी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं और दोनों WTC FINAL में पहुंच चुकी हैं।

Share:

इंदौर-जबलपुर के बीच भी वंदे भारत स्लीपर चलने की संभावना

Tue Jan 7 , 2025
पश्चिम-मध्य रेलवे कर रहा प्रस्ताव भेजने की तैयारी इंदौर। यदि उच्च स्तर पर मंजूरी मिल गई, तो 2025-26 में इंदौर (Indore) से भोपाल (Bhopal) होते हुए जबलपुर (Jabalpur) के लिए वंदे भारत ( Vande Bharat) स्लीपर (Sleeper) श्रेणी की ट्रेन (Train) मिल सकती है। इसके लिए पश्चिम-मध्य रेलवे अध्ययन करवाकर प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved