• img-fluid

    बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर पत्‍नी को बताया तूफान का मंजर

  • July 03, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत(India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया(video social media) पर इस समय काफी वायरल(Quite viral) है, जिसमें वह बारबाडोस के भयंकर तूफान(Barbados’ worst storm) में वीडियो कॉल(Video call) करते हुए नजर आ रहे हैं। असल में वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बारबाडोस के भयंकर बेरिल तूफान को दिखा रहे हैं, क्योंकि वह भारतीय टीम के साथ वहीं फंसे हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय अभी भी वेस्टइंडीज में ही फंसी हुई है।

    भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीता था। रविवार को मैच के लिए रिजर्व डे था तो टीम इंडिया का प्लान वहां से निकलने का 30 जुलाई की रात या फिर एक जुलाई का था, लेकिन अगले ही दिन बेरिल तूफान ने वहां दस्तक दी तो फिर कोई भी वहां से निकल नहीं सका। पूरी भारतीय टीम, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई के अधिकारी और भारतीय मीडिया बारबाडोस में ही फंसे हुए हैं।


    बारबाडोस में 30 जुलाई को ही एयरपोर्ट और तमाम आवा-गमन की चीजों को बंद कर दिया गया था। विराट कोहली के वीडियो में आप देख सकते हैं कि तूफान कितना भयंकर है। थोड़ी बहुत देर तूफान थम जाता है, लेकिन वापस फिर अपना विकराल रूप धारण कर लेता है। समंदर में भी भयंकर लहरें देखने को मिल रही हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम को ज्यादातर समय इंडोर ही रहना पड़ रहा है।

    भारतीय टीम की घर वापसी को लेकर बारबाडोस में फंसी मीडिया ने बताया है कि टीम इंडिया लोकल टाइम के अनुसार मंगलवार 2 जुलाई की रात को साढ़े 11 बजे के आसपास भारत के लिए उड़ान भर सकती है। भारत के हिसाब से देखा जाए तो 3 जुलाई की करीब सुबह 10 बजे भारतीय टीम वहां से चार्टर फ्लाइट में उड़ान भरेगी और गुरुवार 4 जुलाई की सुबह 1 बजे तक दिल्ली पहुंच सकती है।

    Share:

    स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखा 4 पेज का लेटर, दिल्ली सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

    Wed Jul 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) कथित मारपीट वाले मामले के बाद से ही आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ लगातार हमलावर हैं। उन्होंने अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चार पेज का लेटर (letter) लिखा है। स्वाति ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved