img-fluid

IND vs NZ: चोट के बाद भी जिसने भारत को हार से बचाया, उसे ही टीम इंडिया ने बाहर निकाला

November 12, 2021

डेस्क: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है. दो टेस्ट की सीरीज के लिए पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभालेंगे क्योंकि इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों आराम पर रहेंगे. कोहली दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे. टीम में ज्यादातर जांचे-परखे खिलाड़ी ही शामिल हैं. श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में दो नए चेहरों को लाया गया है.

वहीं जयंत यादव की करीब पांच साल बाद वापसी हुई है. लेकिन टीम से एक जाना-माना नाम गायब है. यह है हनुमा विहारी (Hanuma Vihari). मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले हनुमा का नाम टीम इंडिया की लिस्ट में नहीं है. हनुमा विहारी ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के लिए जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था. तब सिडनी में हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद भी उन्होंने बैटिंग जारी रखी थी.

इस मुकाबले में आर अश्विन के साथ मिलकर उन्होंने भारत को संभावित हार से बचाया था और मैच को ड्रॉ करा दिया था. इस मैच में हनुमा ने 161 गेंदों का सामना किया था और 23 रन बनाए थे. उन्होंने अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 62 रन जोड़े थे. लेकिन रनों से भी जरूरी समय क्रीज पर काटा था. दोनों खिलाड़ियों ने 256 गेंदों का सामना किया. इस दौरान अश्विन खुद भी चोटिल थे और उनकी कमर में खिंचाव था. विहारी ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और इनमें 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं.


इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में थे हनुमा
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए विहारी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें बाहर किया गया है या वे चोटिल हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है. हनुमा विहारी इंग्लैंड दौरे पर जब भारत ने आखिरी बार टेस्ट खेला था तब टीम का हिस्सा थे. हालांकि इंग्लैंड दौरे पर हनुमा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. हाल ही में वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल रहे थे. घरेलू क्रिकेट में उनके साथी केएस भरत और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम में शामिल हैं. मगर हनुमा का नहीं होना कई सवाल छोड़ जाता है.

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Share:

आज के हिन्दुस्तान में विचारधारा की लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण- राहुल गांधी

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के डिजिटल कैंपेन (Digital campaign) के उद्घाटन (Inauguration) कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि आज के हिन्दुस्तान में (In today India) विचारधारा की लड़ाई (Battle of ideology) सबसे महत्वपूर्ण (Most important) है । उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved