img-fluid

दूसरे टी20 में बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका

November 25, 2023

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 23 नवंबर को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया. मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. अगला टी20 तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को खेला जाएगा.

पहले टी20 में भारत ने काफी करीबी जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय टीम को अगले टी20 में सावधान रहना होगा. वैसे तो इस मैच में बदलाव की संभावना काफी कम है. लेकिन अगर मैनेजमेंट कुछ बदलाव के साथ उतरना चाहे तो यहां कुछ प्लेयर्स को बाहर जाना पड़ सकता है. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम है.


लेकिन पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवर में 50, अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 41, रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 54 रन दिए थे. ये 3 गेंदबाज महंगे साबित हुए थे. बिश्नोई और अर्शदीप प्लेइंग के इलेवन में बने रहने की संभावना है. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना पड़ सकता है.

आवेश खान को मिल सकता है मौका
अगर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका नहीं मिला तो उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिल सकता है. आवेश भारत के लिए अब तक 16 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्हें अब तक कुल 16 विकेट मिले हैं. औसत करीब 29 का रहा है. जबकि इकॉनामी 9 से ज्यादा की.

दूसरे टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन : ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

Share:

विक्की कौशल को क्यों पसंद है आर्मी ऑफिसर? 'सैम बहादुर' से पहले दी 360 करोड़ी फिल्म

Sat Nov 25 , 2023
मुंबई: विक्की कौशल की पिछली दो फिल्में- ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और ‘गोविंदा नाम मेरा’ ऑडियंस को खास प्रभावित नहीं कर सकीं. लेकिन आने वाली फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर वह चर्चा में हैं. इसके ट्रेलर और विक्की के लुक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसमें वह आर्मी ऑफिसर के किरदार में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved