डेस्क। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में अंग्रेजों ने मेजबान टीम को 8 विकेट से धूल चटा दी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की 5 ऐसी गलतियां सामने आईं जो इस करारी शिकस्त की वजह बनीं।
पिछले 2 मैचों में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को एक बार फिर मौका देना घाटे का सौदा साबित हुआ। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर रखने का फैसला हैरान करने वाला था। विराट कोहली ने प्लेइंग XI कुछ इस तरह चुना जो कंफ्यूजन पैदा कर रहा था। चूंकि उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ राहुल को ओपनिंग कराई, इसलिए ईशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे नंबर पर उतरना पड़ा। कोहली खुद चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए। कॉम्बिनेशन बिगड़ने से टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान हुआ।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ। केएल राहुल (KL Rahul) बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 15 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) इस मैच में महज 4 रन ही बना सके। विराट कोहली (Virat Kohli) की एक गलती ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भारी पड़ गई।
[relpost
भारतीय टीम जब 64 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर बल्लेबाजी कर रही थी तो उसी दौरान कोहली की गलत कॉल की वजह से पंत रन आउट (Run Out) हो गए। जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे पंत टीम इंडिया (Team India) को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते थे। गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बेहद महंगे साबित हुए। चहल ने 4 ओवर में 10।25 की औसत से 41 रन लुटाए, वहीं ठाकुर ने 3।2 ओवर में 10।80 की औसत से 36 रन दिए। इंग्लैंड (England) की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया (Team India) की बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली। विराट कोहली (Virat Kohli) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कैच ड्रॉप किया। तो भारतीय फील्डर्स ने रन आउट के मौके भी छोड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved