नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम ने हाल के समय में विदेशों में शानदार खेल दिखाया है. ये टीम उन टीमों में गिनी जाने लगी है जो किसी भी देश में सीरीज जीतने का दम रखती है. विदेशों में इस टीम की सबसे बड़ी सफलता ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज में मात देना रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 और फिर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था और विराट कोहली के मुताबिक इसी के बाद से भारतीय टीम का सम्मान बढ़ गया.
भारत ने 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था. इसके बाद 2020-21 में विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद अपनी बेटी के जन्म के कारण घर लौट आए थे. फिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. अब ये दोनों टीमें सात जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
विराट कोहली ने खिताबी मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वंदिता देखी जाती थी लेकिन भारत के ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद ये प्रतिद्वंदिता सम्मान में बदल गई है. कोहली ने कहा कि अब जब भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलती है तो जो सम्मान मिलता है वो साफ नजर आता है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के व्यवहार से पता चलता है कि हमने उन्हें लगातार दो टेस्ट सीरीज में हराया है और इस बात का वह सम्मान करते हैं.
KING KOHLI SUPREMACY cannot go unnoticed even in the nets!
We’re ready to see @imVkohli quash the Australian bowling line-up!Tune-in to #FollowTheBlues
June 7 | 9 AM & 12 PM | Star Sports Network & Disney+ Hotstar.#WTCFinalOnStar #BelieveInBlue pic.twitter.com/oWeydFBo6O— Star Sports (@StarSportsIndia) June 5, 2023
कोहली वो बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करते हैं. इस पर कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी प्रतिद्वंदी है. अगर आप उनको थोड़ा सा मौका देते हैं तो वह आप पर हावी हो जाएंगे. कोहली ने कहा कि यही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी मोटिवेशन रहती है और इसी कारण वह अपने खेल को अलग स्तर पर ले गए हैं.
“Virat Kohli & Steve Smith have cracked the code in England” – Tom Moody
Who do you think will come out 🔛🔝 in this legendary rivalry? 👀
Tune-in to #FollowTheBlues
June 7 | 9 AM & 12 PM | Star Sports Network & Disney+ Hotstar.#WTCFinalOnStar #BelieveInBlue pic.twitter.com/Jl8OdoB1oA— Star Sports (@StarSportsIndia) June 4, 2023
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच से पहले कहा कि ये एक ही मैच है और इस मैच में जो टीम हालात के साथ अच्छे से सामंजस्य बैठा लेगी और स्थितियों को अच्छे से समझ लेगी वो मैच जीतेगी. कोहली के मुताबिक द ओवल (जहां मैच खेला जाना है) में हालात बदलते रहेंगे. कोहली ने कहा कि फ्लैट पिच नहीं मिलेगी इसलिए हालात को समझने पर नजरें रखनी होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved