• img-fluid

    WI को हराने के बाद भी टेंशन में टीम इंडिया, वर्ल्ड कप से पहले बड़ी कमजोरी सामने आई

  • July 27, 2022


    नई दिल्ली: टीम इंडिया का इस साल वनडे में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने साल की लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले, भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में और फरवरी में कैरेबियाई टीम को ही भारत में हुई सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. बस, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवाओं को भी जब-जब खेलने का मौका मिला, उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को साबित किया कि टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज भी इस बात का सबूत है.

    रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में भी भारत ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में वनडे सीरीज में मात दी. कैरेबियाई टीम को हराने के बावजूद टीम इंडिया टेंशन में है और इसकी वजह है टीम की बड़ी कमजोरी, जो 2023 वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम की परेशानी बढ़ाने के लिए काफी है. आखिर क्या है टीम इंडिया की वो कमजोरी? आपको बताते हैं.


    भारत मिडिल ओवर में औसतन 4 विकेट गंवा रहा
    भारतीय टीम भले ही इस साल लगातार 3 वनडे सीरीज जीत चुकी है. लेकिन, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी अब भी टीम की परेशानी बढ़ा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को हुए दूसरे वनडे में भारत ने 11 से 40 ओवर में 170 रन बनाए, लेकिन इसके साथ 5 विकेट भी गंवाए. पहले वनडे में, इसी अवधि में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 175 रन जोड़े थे. इस साल अगर मिडिल ओवर (11 से 40) में अगर प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने औसतन हर पारी में मिडिल ओवर में 4.18 विकेट गंवाए हैं. इस साल खेले गए 11 वनडे में भारत ने बीच के ओवर में कुल 46 विकेट गंवाए हैं. आईसीसी के फुलटाइम मेंबर देशों में केवल वेस्टइंडीज (5.29), ऑस्ट्रेलिया (5.25) और जिम्बाब्वे (5) का प्रदर्शन ही वनडे में बीच के ओवर में भारत से खराब रहा है.

    वर्ल्ड कप से पहले कमजोरी को दूर करना जरूरी
    ऐसे में टीम इंडिया को अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले दूर करना होगा. इसमें विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का फॉर्म में आना जरूरी है, क्योंकि वो भारतीय मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी है. अगर उनका बल्ला चलता है तो फिर नंबर 4,5 और 6 पर आने वाले बल्लेबाजों पर खुद ब खुद दबाव हट जाता है और वो खुलकर बल्लेबाजी कर पाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में भी यह नजर आया था. भारत इस सीरीज का दूसरा वनडे हार गया था, क्योंकि इस मैच में विराट समेत टॉप-3 बल्लेबाज महज 25 रन ही जोड़ पाए थे. इसी वजह से मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ गया और रनगति बनाए रखने के चक्कर में भारतीय टीम 247 रन के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाई थी.

    Share:

    PMLA एक्ट के खिलाफ 250 याचिकाओं पर बोला SC बोला- इस कानून में कोई भी खामी नहीं

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्ली: प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी बदलाव करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कानून के हर प्रावधान को सही माना है. माना जा रहा है क‍ि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ईडी को अपने काम में और बल मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved