डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup-2021) की शुरुआत से ही मजबूत दावेदार माना जा रहा था. विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. उसे पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार मिली तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने उसे पटक दिया.
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा उसके खिलाफ किसी भी तरह के विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. फिर भारत को न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार मिली. टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए कई लोग हैरान हैं. इसमें पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी शामिल हैं. अख्तर ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर हैरानी जताई है. उन्होंने साथ ही कहा है कि ऐसा लगता है कि टीम इंडिया दो ग्रुप में बंटी हुई है.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि टीम के अंदर दो खांचे हैं? जिसमें से एक विराट कोहली के खिलाफ है तो दूसरा विराट कोहली के साथ. यह साफ दिख रहा है. टीम बंटी हुई लग रही है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हो रहा है. ये इसलिए हो सकता है कि शायद ये कोहली का बतौर कप्तान आखिरी टी20 विश्व कप हो. हो सकता है कि उन्होंने गलत फैसला ले लिया हो, जो सही है.लेकिन वो एक महान क्रिकेटर हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए.”
इस बात से नाराज
अख्तर ने भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर निराशा जताई है. उन्होंने कहा, “हां, आलोचना जरूरी है क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब क्रिकेट खेली और उनका नजरिया गलत था. टॉस के हारने के बाद हर किसी के सिर झुके हुए थे. उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि क्यो हो रहा है. भारत, आप उस समय तक सिर्फ टॉस हारे थे पूरे मैच नहीं. वह सिर्फ वहां पर खेल रहे थे और उनका कोई गेमप्लान नहीं था.”
भारत को हुई मुश्किल
अपने शुरुआती दो मैचों में हारने के बाद भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए मुश्किल हो रही है. इसके लिए उसे अब अपने सभी तीनों मैच तो जीतने ही हैं साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना है. पहले मैच के बाद भी टीम के संयोजन को लेकर सवाल खड़े किए गए थे.
दूसरे मैच के बाद तो भारतीय टीम मैनेजमेंट और निशाने पर आ गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए नहीं भेजा था. उनकी जगह इशान किशन और केएल राहुल को पारी की शुरुआत के लिए भेजा गया था. रोहित को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. रोहित को नीचे बल्लेबाज के लिए भेजने के फैसले की काफी आलोचना हुई थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने इसे खराब फैसला बताया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved