नई दिल्ली: भारत ने इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप में नंबर 1 रैंक वाली टीम के रूप में प्रवेश किया और हमेशा की तरह ट्रॉफी उठाने के लिए एक फेवरेट थी, लेकिन सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के दौरान एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से मात दी. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति और उनके फैसलों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारत ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड दो बड़े और बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा का अगला मिशन अब आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 है और उनका पूरा फोकस भी उसी पर है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी भारतीय टीम की नजर होगी. बांग्लादेश के महत्वपूर्ण दौरे के लिए भारत को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में क्वॉलिफाई करने के लिए अपने सभी शेष टेस्ट जीतने होंगे. बांग्लादेश में बांग्लादेश के खिलाफ इस साल टीम इंडिया के 2 महत्वपूर्ण टेस्ट हैं, जिसके लिए उन्हें पूरी ताकत लगाकर खेलना होगा.टेस्ट और वनडे में अपने घर में मजबूत बांग्लादेश को मात देना भारत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है.
क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बचाएगा भारत?
भारत के पास 2016-2017 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है, जब उन्होंने भारत में जीत हासिल की थी. तब से भारत ने कंगारू टीम को ऑस्ट्रेलिया में दो बार हराया है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन किया है. इस बार ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी को वापस पाने के लिए दृढ़ संकल्पित होगा. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में वे सबसे अच्छे पक्ष रहे हैं. ऐसे में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत को कई सारे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा भारत में आईपीएल भी होगा. ऐसे में खिलाड़ियों के पास तैयारी के लिए बहुत सारे मैच हैं तो साथ ही काफी ज्यादा वर्कलोड भी हैं. ऐसे में देखना होगा कि भारतीय खिलाड़ी आईसीसी के इन दो बड़े टूर्नामेंट में कैसा परफॉर्म करते हैं.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल:
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दूसरी साइकिल (2021-2023) का फाइनल अगले साल यानी 2023 में जून महीने में होना है. 2023 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल पाता है या नहीं, इसका फैसला तो बाद में ही होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved