img-fluid

टीम इंडिया को पहले टी20 में मिली हार, न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हराया

January 27, 2023

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (new zealand) ने पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर (losing the toss) पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम (Indian team) 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह हार्दिक की कप्तानी में भारतीय टीम की दूसरी हार है। इससे पहले टीम श्रीलंका से हारी थी। वहीं, भारतीय टीम पिछले करीब 15 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से हारी है। इस मैच से पहले इस फॉर्मेट में कीवी टीम से भारत को पिछली हार 31 अक्तूबर 2021 को मिली थी। तब टी20 वर्ल्ड कप में दुबई में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।


मैच में सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन लुटाए थे। उमरान ने एक ओवर में 16 रन, मावी ने दो ओवर में 19 रन और हार्दिक ने तीन ओवर में 33 रन लुटाए थे।

Share:

जाके प्रिय न राम बैदेही...

Sat Jan 28 , 2023
– मृत्युंजय दीक्षित एक जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन की सूचना सामने आते ही तथाकथित धर्मनिरपेक्ष और वामपंथी ताकतें चिंतित हो गई हैं। इन ताकतों को लगता है कि मोदी के नेतृत्व में सनातन हिंदू समाज का महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो जाने के बाद जनमानस में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved