• img-fluid

    Women World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को मिली करारी हार, कप्तान मिताली ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

    March 11, 2022

    हैमिल्टन। महिला विश्व कप में गुरुवार को भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से भारतीय कप्तान मिताली राज नाराज नजर आईं। उन्होंने इसका ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। गुरुवार को हैमिल्टन में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 260 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 198 पर ऑलआउट हो गई।

    मिताली ने हार के बाद क्या कहा?
    इस हार के बाद मिताली ने कहा- हमारे टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। अब तक हमने देखा है कि सामने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 250-260 रन बना ही रही है। ऐसे में हमें भी अपनी बल्लेबाजी सुधारनी होगी। मुझे लगा था न्यूजीलैंड जो टारगेट दिया उसे हम हासिल कर लेंगे, क्योंकि टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज रन बना रहे थे, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से यह मुश्किल हो गया। हमारे पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो मैच को अंत तक ले जा सके।


    ”हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया”
    मिताली ने कहा- पिच में बाउंस थी और गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने सही जगह गेंदबाजी की। हालांकि, ऐसा नहीं था कि उन्हें खेला नहीं जा सकता था। हम और अच्छा कर सकते थे। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कीवी टीम ने कुछ जल्दी विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की और हमें लग रहा था कि वो 270 प्लस रन बनाएंगे, लेकिन हमने उन्हें कम स्कोर पर रोक दिया। दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो गई थी।

    भारत प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर
    भारत का यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच था। इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रन से शिकस्त दी थी। अब 12 मार्च को भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगी। विंडीज शानदार फॉर्म में है और उसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो भारतीय टीम दो मैचों में एक हार और एक जीत के साथ और दो अंकों के साथ तीसरे से पांचवें स्थान पर लुढ़क गई है।

    वहीं, न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ और चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मैचों में चार अंक लेकर टॉप पर और वेस्टइंडीज चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम दो में से दो हार के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।

    Share:

    कलेक्टर की मंजूरी बिना अब कॉलम 12 में प्रविष्टि नहीं कर सकेंगे राजस्व अधिकारी, सरकारी से निजी हुई जमीनों की जांच के भी दिए आदेश

    Fri Mar 11 , 2022
      नामांतरण के साथ बंटवारा, नक्शा दुरुस्ती और सीमांकन भी होगा इंदौर। सभी राजस्व अधिकारियों (revenue officers) को कलेक्टर (Collector) ने नामांतरण के साथ ही बटांकन, नक्शा दुरुस्ती और सीमांकन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट कहा गया कि कॉलम-12 में अब कोई भी प्रविष्टि बिना कलेक्टर (Collector) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved