नई दिल्ली: वनडे विश्व कप (one day world cup) के 29वें मैच में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड (defending champions england) से हुआ. मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन और केएल राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने 3 विकेट लिए. जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को 2-2 सफलता मिली.
इसके बाद 330 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और 129 रनों पर आकर ढेर हो गई. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर ही खेल सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके. भारतीय टीम 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. अब एक जीत उसकी जगह पक्की कर देगी. दूसरी ओर इंग्लैंड 6 मैचों में 5 हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved