img-fluid

टीम इंडिया ने 71 गेंदों में बांग्लादेश को रौंदा, 7 विकेट से जीता पहला टी20 मैच

October 06, 2024

ग्वालियर: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) इस समय अपने घर में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धांसू खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की.

दरअसल, मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद बांग्लादेश की टीम 128 रनों का टारगेट ही दे सकी. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 11.5 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर उनके बराबर ही 29 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 और डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ सका. मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली.


भारतीय टीम का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेटपतन
अभिषेक शर्मारनआउटतौहीद हृदोय161-25
सूर्यकुमार यादवकैच- जाकिर अलीमुस्ताफिजुर रहमान292-65
संजू सैमसनकैच- रिशद हुसैनमेहदी हसन मिराज293-80

सूर्या का फैसला सटीक बैठा. शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा. बांग्लादेश ने पहले ओवर में 5 रन पर ही एक विकेट गंवाया. अर्शदीप सिंह ने लिटन दास को शिकार बनाया. इसके बाद बांग्लादेश को 14 रन पर दूसरा झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने परवेज हुसैन इमोन को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद बांग्लादेश टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और बड़ा स्कोर बनाने का मौका ही नहीं मिला. इस तरह मेजबान टीम 127 रन ही बना सकी. टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन बनाए. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा पूरे टाइम बनाए रखा. टीम के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके.  हार्दिक पंड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 शिकार किया.

बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (127 रन, 19.5 ओवर)

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेटपतन
लिटन दासकैच- रिंकू सिंहअर्शदीप सिंह41-5
परवेज हुसैनक्लीन बोल्डअर्शदीप सिंह82-14
तौहीद हृदोयकैच- हार्दिक पंड्यावरुण चक्रवर्ती123-40
महमूदुल्लाहकैच- वॉशिंगटन सुंदरमयंक यादव14-43
जाकिर अलीक्लीन बोल्डवरुण चक्रवर्ती85-57
नजमुल हुसैन शांतोकैच एंड बॉल- वॉशिंगटन सुंदर276-75
रिशद हुसैनकैच- हार्दिक पंड्या, बॉल- वरुण चक्रवर्ती117-93
तस्कीन अहमदरनआउट (अर्शदीप-पंड्या)128-116
शोरिफुल इस्लामक्लीन बोल्ड- हार्दिक पंड्या09-117
मुस्ताफिजुर रहमानक्लीन बोल्ड- अर्शदीप सिंह110-127

Share:

Speculation of MLA close to Kamal Nath joining BJP

Sun Oct 6 , 2024
Bhopal: A picture has caused a stir in the political corridors of Madhya Pradesh. Chhindwara-Pandhurna MP Vivek Bunty Sahu and Congress MLA from Pandhurna Nilesh Uikey have been seen together. MLA Nilesh is also close to former CM Kamal Nath. Now after the picture has surfaced, speculations of his joining BJP have intensified. Actually, a […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved