• img-fluid

    टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, टेस्ट में 112 साल बाद बना ये महारिकॉर्ड

  • March 09, 2024

    नई दिल्ली: टीम इंडिया (team india) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) में पारी और 64 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम (Indian team) ने टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद टेस्ट मैच (hyderabad test match) में हार मिली थी. मगर फिर रोहित ब्रिगेड (Rohit Brigade) ने जोरदार वापसी करते हुए बाकी के चारों मैच जीत लिए.

    भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट मैच में जीत साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. भारत ने पहला मैच गंवाने के बाद लगातार चार मैच जीते हैं, जो काफी ऐतिहासिक है. टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद बाकी के चारों मैच जीते.


    ऐसा सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. इस बार कंगारू टीम ने एशेज सीरीज में ही इंग्लैंड को रौंदा था. यह सीरीज 1901-02 के दौरान खेली गई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह दोनों ही सीरीज अपने ही घर में जीती थीं. इसके बाद इंग्लैंड ने 1911-12 के दौरान सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया था.

    देखा जाए तो भारतीय टीम की अपने घर पर ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है. भारतीय टीम आखिरी बार कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उसके बाद से उसने एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया है. भारत ऐसी पहली टीम है जिसने अपने घर पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में दो मौकों पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी.

    भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

    इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

    Share:

    मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में नेशनल लोक अदालत सम्पन्न

    Sat Mar 9 , 2024
    एक करोड़ 82 लाख 68 हजार रूपये के अवार्ड पारित इंदौर (Indore)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (National Legal Services Authority New Delhi) के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश उच्य न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के मुख्य न्यायाधिपति रवि मलिमट एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी के आदेशानुसार आज नेशनल लोक अदालत का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved