नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी बदलाव (Changes in the central contract also) देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) (BCCI) कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट कर सकती है। अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फिलहाल डिमोट होने की लिस्ट में सबसे आगे माने जा रहे हैं। इसके विपरीत कुछ युवा खिलाड़ियों कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट भी मिल सकता है।
पिछले साल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रहाणे और पुजारा को ग्रेड A में रखा गया था। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। हालांकि, लगातार निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब इन्हें तीन करोड़ रुपये वाले ग्रेड B में भेजा जा सकता है। इशांत शर्मा लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे हैं, लेकिन अब उनका टेस्ट टीम में भी जगह पक्का नहीं रहा है। इशांत को भी A से B ग्रेड में भेजा जा सकता है।
मेलबर्न में संघर्षपूर्ण शतक और भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीत दिलवाने के बाद से रहाणे के प्रदर्शन पर निरंतर गिरावट देखने को मिली है। रहाणे ने 2021 में 13 मैचों में 20.82 की औसत से 479 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 67 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। वहीं 2022 में भी रहाणे के भाग्य में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होंने इस साल दो टेस्ट में सिर्फ 17.00 की निराशाजनक औसत से 68 रन बनाए हैं।
पुजारा 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (521) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जनवरी 2019 से पुजारा ने 27 टेस्ट में 1,287 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 91 (बनाम इंग्लैंड) के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 अर्धशतक लगाए हैं। जनवरी 2020 से लेकर अब तक इशांत ने भारत के लिए नौ टेस्ट खेले हैं और इस दौरान वह केवल 19 विकेट ही ले सके हैं। इन दो सालों में इशांत का स्ट्राइक-रेट 60.5 का रहा है।
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है प्रमोट
दिसंबर 2020 में टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 12 टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन किया है। चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अक्षर पटेल ने पांच टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं। सिराज को ग्रेड C से A या B में प्रमोट किया जा सकता है तो वहीं अक्षर भी C से B में आ सकते हैं।
फिलहाल विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को सबसे अधिक सात करोड़ रुपये सालाना वाले A+ ग्रेड में रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved