img-fluid

मोहम्मद सिराज के साथ ऐसी नाइंसाफी नहीं कर सकती टीम इंडिया, अब तो हक देना ही होगा

July 25, 2023

नई दिल्ली: बॉलीवुड का वो गाना है ना- साडा हक़, एत्थे रख. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर अभी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. सिराज को भी अब अपना हक चाहिए. वो जगह चाहिए जिसके वो हकदार हैं. सबसे बड़े दावेदार हैं. वो इसलिए क्योंकि हर मैच, हर फॉर्मेट के साथ वो खुद को साबित कर रहे हैं. गेंद का रंग बदल रहा है पर सिराज का अंदाज और मिजाज नहीं. सफेद जर्सी वाली क्रिकेट हो या नीले रंग में रंगी, सिराज ने टीम इंडिया के लिए हर रंग को अपना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब इतने के बाद हक तो देना ही पड़ेगा.

अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सा हक है, जिसके नहीं मिलने से मोहम्मद सिराज के साथ नाइंसाफी हो जाएगी? तो ये हक जुड़ा है BCCI के कॉन्ट्रेक्ट से. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को A+, A, B और C जैसे 4 ग्रेड में बांटा जाता है. हर ग्रेड के लिए खिलाड़ियों को सालाना अलग-अलग रकम मिलती है, जो कि करोड़ों में होती है. सिराज का भी BCCI से करार है और उन्हें अभी ग्रेड B में रखा गया है. ग्रेड B में होने का मतलब है 3 करोड़ रुपये सालाना.


सिराज को हक तो देना ही होगा!
अब सिराज को जिस हक के मिलने की बात हम कर रहे हैं, उसकी कड़ी इसी से जुड़ी है. दरअसल, जिस तरह का दमदार परफॉर्मेन्स वो लगातार कर रहे हैं. हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खुद को मैच विनर के तौर पर निखार रहे हैं, उसके बाद यही कहा जा सकता है कि उनका हक ग्रेड B नहीं बल्कि A+ है, जहां तीन की जगह 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.

A+ ग्रेड में बड़े नाम, सिराज ने भी बनाई पहचान
BCCI के ग्रेड A+ में फिलहाल टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी हैं- विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह. ये चारो बड़े नाम हैं. लेकिन, सिराज ने भी खुद को तपाकर अब अपनी इतनी पहचान बना ली है कि A+ ग्रेड में पांव जमा सकें. वो भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हर फॉर्मेट में अपना लोहा मनवा रहे हैं, जो कि BCCI की टॉप की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में जगह बनाने के सबसे अहम पहलू है.

सिराज को मिलनी चाहिए बुमराह की जगह!
अब अगर सिराज A+ ग्रेड में गए तो फिर वो रिप्लेस किसे करेंगे? तो उसके लिए मौजूदा हालात में वहां मौजूद बस एक ही नाम है- जसप्रीत बुमराह. चौंकिए नहीं, सिराज ने भारतीय क्रिकेट के लिए इतना कुछ कर दिया है कि वो A+ ग्रेड में बुमराह की जगह ले सकें. कंसिस्टेंटली तीनों फॉर्मेट तो वो खेल ही रहे हैं. इसके अलावा हर फॉर्मेट में लगातार परफॉर्म भी कर रहे हैं. बीते 2 साल में खेले 23 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 4.57 की बेहतरीन इकॉनमी से 41 विकेट लिए हैं. इन 41 में से 31 विकेट उन्होंने सिर्फ इस साल लिए हैं, जो कि इस बात का संकेत है कि समय के साथ उनकी गेंदों की धार किस तरह से विरोधी टीमों के पर कुतर रही है.

Share:

तबीयत ठीक होते ही सीमा हैदर और सचिन को ATS ने उठाया, IB के साथ मिलकर पूछताछ

Tue Jul 25 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर की कहानी तो सभी को पता है लेकिन फिलहाल एटीएस को उनकी यह कहानी रास नहीं आ रही है. उनकी तबीयत में सुधार होते ही एटीएस ने मंगलवार को फिर से उन्हें और उनके आशिक सचिन मीणा को पूछताछ के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved