नई दिल्ली । टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bowler Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपनी आग उगलती गेंदबाजी (Bowling) से कोहराम मचाया हुआ है। गाबा में जारी तीसरे टेस्ट में मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले मात्र दूसरे ही गेंदबाज बने हैं। जी हां, ऑस्ट्रेलिया में बुमराह से पहले एक ही गेंदबाज 50 विकेट लेने में सफल रहा था और वो हैं कपिल देव। कपिल देव ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सर्वाधिक 51 विकेट चटकाए थे। बुमराह अब कपिल देव के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर हैं।
मौजूदा स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह के अलावा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय की करें तो टॉप-5 में आर अश्विन मौजूद हैं। अश्विन 40 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-
कपिल देव- 51
जसप्रीत बुमराह- 50*
अनिल कुंबले- 49
आर अश्विन- 40
बिशन सिंह बेदी- 35
जसप्रीत बुमराह गाबा टेस्ट में अकेले वॉरियर दिखाई दे रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के पहले 8 में से 6 विकेट बुमराह के नाम रहे। इस दौरान उन्होंने दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी के अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क के विकेट हासिल किए।
भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 445 रनों पर समेटा है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा है। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज को 2, आकाशदीप व नीतीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved