img-fluid

तीसरे दिन टीम इंडिया ने धूल में उड़ाए रन, लंच तक इंग्‍लैंड पर 351 रनों की बढ़‍त

February 15, 2021

चेन्‍नई। भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 38 रविचंद्रन अश्विन के 34 रनों की पारियों की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरी पारी में लंच तक छह विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। उसकी कुल बढ़त अब 351 रनों की हो गई है। लंच तक कप्‍तान विराट कोहली 86 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38 अश्विन 38 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड की तरफ से लेग स्पिनर जैक लीच ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 63 रन देकर तीन विकेट मोइन अली ने 46 रन देकर दो विकेट झटके।


दूसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 134 रन पर ढेर हुई थी टीम इंडिया को 195 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 54 रन बनाए थे उसकी कुल बढ़त 249 रनों की हो गई थी। तीसरे दिन पहले सेशन में भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 25 चेतेश्वर पुजारा ने सात रन से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्‍वर पुजारा हालांकि जल्द ही रनआउट हो गए 23 गेंदों में एक चौके की मदद से सात के स्कोर पर पवेलियन चले गए। पुजारा के आउट होने के तुरंत बाद ही रोहित शर्मा जैक लीच की गेंद पर स्टंप्स आउट हुए। रोहित ने सिर्फ एक ही रन बनाया वह 70 गेंदों में दो चौकों एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।


नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके जैक लीच ने उन्हें भी स्टंप्स आउट कर पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में आठ रन की पारी में एक चौका लगाया। विराट कोहली ने इसके बाद रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रहाणे ज्यादा समय तक कप्तान का साथ नहीं दे सके मोइन अली की गेंद पर ओली पोप को कैच थमाकर आउट हुए। रहाणे ने 14 गेंदों में दो चौकों के सहारे 10 रन बनाए। कोहली हालांकि एक छोर से सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाले रहे। इस बीच मोइन ने अक्षर पटेल को पगबाधा आउट कर भारत को छठा झटका दिया। अक्षर 18 गेंदों में एक चौके की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए।

Share:

नई Privacy policy पर सुप्रीम कोर्ट ने Facebook और Whatshapp को भेजा नोटिस

Mon Feb 15 , 2021
नई दिल्‍ली। नई प्राइवेसी पॉलिसी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फेसबुक (Facebook) और वॉट्सऐप (Whatsapp) को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सऐप और फेसबुक से कहा की लोगों की गोपनीयता बेहद अहम है। आप दो तीन ट्रिलियन की कंपनी हो सकते हैं, लेकिन लोगों में डर है की उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved