सिडनी. भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी (शुक्रवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा.
गंभीर ने खिलाड़ियों को दी नसीहत
सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसी बातें कहीं. जिससे ऐसा लगता है कि टीम के अंदर माहौल कुछ सही नहीं है. गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है . ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं .
[relpost)
गौतम गंभीर कहते हैं, ‘सब कुछ ठीक है, हम कल विकेट को देखेंगे और अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे. ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी जरूरी है. यह एक टीम गेम है और आप सभी इसे स्वीकार करते है. ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं. मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ अच्छी चीजें हासिल करना चाहते हैं.’
गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की उन्होंने कहा ,‘हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है . हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं.’
…तो रोहित होंगे प्लेइंग-11 से बाहर?
गौतम गंभीर से ये भी सवाल पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा कल खेलेंगे? गंभीर ने इस पर कहा, ‘कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे.’
रोहित के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने पर गंभीर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई ट्रेडिशनल बात है. मुझे लगता है कि हेड कोच का यहां होना ठीक है और यह काफी अच्छा है.’
सिडनी टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में तकलीफ के चलते सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि उन्होंने विकल्प का खुलासा नहीं किया.
गौतम गंभीर ने आकाश दीप को लेकर कहा, ‘वह पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं.गंभीर ने कहा कि अंतिम एकादश का फैसला पिच को देखने के बाद किया जाएगा. 28 वर्षीय आकाश दीप ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके और उनकी परेशानी ज्यादा वर्कलोड का नतीजा हो सकती है. आकाश ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में दो टेस्ट खेलकर पांच विकेट निकाले हैं. वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे. आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved