img-fluid

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, इन 15 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

September 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने में अब पूरे एक महीने का समय रह गया है मगर मेजबान (host) टीम ने अभी तक अपने स्क्वॉड (squad) का ऐलान नहीं किया है। आईसीसी की गाइडलाइन्स (Guidelines) के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड अनाउंस (announce) करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज श्रीलंका में एक बड़ी प्रसे कॉन्फ्रेंस कर स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है। बता दें, टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। खबरों के मुताबिक इंडिया वर्सेस नेपाल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर मीटिंग हुई और इस दौरान उन 15 खिलाड़ियों पर मुहर लगी जो आगामी आईसीसी इवेंट का हिस्सा होंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीसीसीआई आज यानी 5 सितंबर को डेढ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान कर सकता है।


 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान राहुल द्रविड़ ने जब पिछली बार एशिया कप 2023 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो उन्होंने यह हिंट दिया था कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड का चयन एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम से होगा। बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों समेत 18 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था। इनमें से ही 15 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी और वह वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे।

केएल राहुल पर रहेगी पैनी नजरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल आज यानी 5 सितंबर को एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की उड़ान भरने वाले हैं। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे राहुल को हाल ही में एक नई चोट लगी थी जिसकी वजह से वह इस एशियाई टूर्नामेंट के पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड में उनकी जगह तय मानी जा रही है। अगर एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज में राहुल की फॉर्म या उनकी फिटनेस चिंता का विषय बनती है तो टीम इंडिया उनकी जगह संजू सैमसन का चयन कर सकती है। बता दें, 27 सितंबर तक हर टीम को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की आजादी होगी। इसके बाद टीमों को स्क्वॉड में चेंजिस करने के लिए आईसीसी की परमिशन लेनी होगी।

 

किन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में शामिल 18 में से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय है। इनमें संजू सैमसन समेत प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा के बाहर होने की संभावना काफी अधिक है। भारत के पास केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में दो विकेट कीपर होंगे, जिस वजह से संजू तीसरा ऑप्शन हैं। वहीं तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी हैं, जिस वजह से प्रसिद्ध कृष्णा का चयन नहीं हो पाएगा। वहीं बात तिलक वर्मा की करें तो उन्हें एक्स फैक्टर के रूप में एशिया कप स्क्वॉड में शामिल किया गया था, मगर अभी तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला है।

वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड के ऐलान से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-

इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड कब ऐलान होगा?

भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड आज यानी मगंलवार 5 सितंबर को होगा।

इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान कहां होगा?

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान श्रीलंका के कैंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा।

इंडिया वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड कितने बजे होगा?

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के ऐलान होने की संभावना दोपहर डेढ बजे है। बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करेगी।

इंडिया वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड का ऐलान लाइव कैसे देखें?

 

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेलऔर जसप्रीत बुमराह।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल-

8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में

11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में

14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में

19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में

22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में

29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में

2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में

5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में

12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में

Share:

US: कोरोना पॉजिटिव निकली फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, दो दिन बाद आने वाली थीं भारत

Tue Sep 5 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन (First Lady Jill Biden) दो दिन बाद भारत (Indoa) में जी-20 समिट (G-20 summit) में शामिल होने वाले थे. इससे पहले दोनों की कोविड रिपोर्ट (Covid report) आ गई है. इसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित (Jill Biden […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved