img-fluid

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

September 05, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप 2023 (asia cup 2023) खेल रही है. मगर टीम को इसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी (World Cup will be played under the captaincy of Rohit Sharma). 15 सदस्यीय स्क्वॉड (15 man squad) में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एश‍िया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं. त‍िलक वर्मा को भी मौका नहीं मिला है. वहीं, एश‍िया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में जगह म‍िल गई है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्क्वॉड का आज (5 स‍ितंबर ) ऐलान किया. चयनकर्ताओं ने टीम में 7 बल्लेबाजों और 4 हरफनमौलाओं को जगह दी है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर. टीम इंडिया के स्क्ववॉड में सबसे बड़ी खबर है कि केएल राहुल को जगह मिल गई है, उन्हें 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले टीम में शामिल होने के लिए उपयुक्त माना गया है. राहुल को साल की शुरुआत में आईपीएल में जांघ में चोट लग गई थी, हालांकि वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और संभवतः श्रीलंका में एशिया कप के आगे आने वाले मैचों में टीम इंडिया के साथ शामिल होंगे. राहुल के टीम में होने से संजू सैमसन बाहर हो गए हैं.

[rrelpost]

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा, ‘केएल राहुल फिट हैं, लेकिन एशिया कप से पहले मामूली दिक्कत हुई है. वह इससे उबर चुके हैं. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हमें खुशी है कि वह टीम में हैं. मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिए सबसे संतुलित टीम है.’ एश‍िया कप में स्क्वॉड में शामिल त‍िलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा पर टीम इंडिया का दारोमदार है. भारतीय दल शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे धुरंधरों से सुसज्जित है. इसके अलावा ईशान किशन को भी जगह म‍िली है. बल्लेबाजी में विकल्पों पर जोर देते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी चौथे पेसर हैं. कुलदीप यादव टीम के प्रमुख स्पिन विकल्प हैं. उनको युजवेंद्र चहल पर तरजीह म‍िली है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Share:

शाहरुख खान की 'जवान' का तूफान, एडवांस में बिके 7 लाख टिकट

Tue Sep 5 , 2023
नई दल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan), नयनतारा और विजय सेतुपति (Nayanthara and Vijay Sethupathi) की मल्टी स्टारर फिल्म जवान (multi starrer movie jawan) कि रिलीज़ को महज़ दो दिन बचे हैं. शाहरुख खान अपनी इस फिल्म का ज़ोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा था. अब जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved