खेल

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian Team) टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का टूर करेगी। यहां टीम 5 मैचों की टी-20 सीरीज (5 match T20 series) खेलेगी। जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से होगी। ये सीरीज 14 जुलाई तक चलेगी। भारत के इस दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान (Team India announced) कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा की गई है। खास बात यह है कि टी-20 विश्व कप में रिजर्व में शामिल रहे शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। जबकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को जगह दी गई है। रियान पराग, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी और तुषार देशपांडे ने टीम इंडिया में जगह बनाई है।

इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बाहर रहेंगे। सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। वर्ल्ड कप के स्क्वाड में चुने गए 15 में से 13 खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया गया है। सिलेक्टर्स ने एक तरह से युवा खिलाड़ियों की एक नई टीम चुनी है। हालांकि इसमें संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी शामिल रहेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला है। जायसवाल ने अब तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है। रिजर्व में शामिल रिंकू सिंह ने भी टीम इंडिया में जगह बनाई है।


जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया था। जिनके इस टूर पर चुने जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर रहे थे। पराग ने 16 मैचों में 52.09 के औसत और 149.21 के औसत से 573 रन ठोके थे। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे।

वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को पेस ऑलराउंडर के तौर पर जगह दी गई है। सन राइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए रेड्डी ने 13 मैचों में 303 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए। सन राइजर्स के दूसरे खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाया था। उन्होंने 16 मैचों में 484 रन ठोके। वह भी ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं।

Share:

Next Post

24 जून की 10 बड़ी खबरें

Mon Jun 24 , 2024
1. Russia की परमाणु नीति बदलेंगे पुतिन, हमला करने का समय होगा कम रूस (Russia) परमाणु हथियारों के इस्तेमाल (Nuclear weapons use) के लिए आधिकारिक नीति (official policy) में निर्धारित (Determined) निर्णय लेने के समय को कम कर सकता है। रूसी संसद की रक्षा समिति (Defense Committee of the Russian Parliament) के अध्यक्ष ने कहा […]