नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। टीम में मोहम्मद शमी को जगह मिली है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। शमी करीब 2 साल बाद टीम में वापस आ रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है।
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं। चोट से उबरने के बाद वो रणजी ट्रॉफी और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वो अभी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। घुटने में सूजन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved