• img-fluid

    श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी

  • July 18, 2024

    नई दिल्ली: जिम्बाब्वे को उसी के घर में हराने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका (Indian team’s next mission is Sri Lanka) दौरा है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी (Indian team has to play 3 ODI matches) है. इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी Suryakumar Yadav to be captain of T20 team() गई है.

    श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें दोनों वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है. यानी पंड्या का उपकप्तानी से भी पत्ता साफ हो गया है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है. रियान पराग को भी दोनों सीरीज में मौका दिया गया है.

    बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा रहेगा. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उन्हें हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है. गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को उसके घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने यानी जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.


    श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
    भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

    भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

    भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.

    भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
    27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
    28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
    30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
    2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
    4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
    7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

    Share:

    पंजाब नेशनल बैंक में लूट करने वाला इनामी लुटेरा यूपी से गिरफ्तार, कल तक इंदौर आएगा

    Thu Jul 18 , 2024
    इंदौर (Indore)। विजयनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से परसों दिनदाहाडे 665000 की लूट करने के मामले में फरार 25000 के इनामी सिक्योरिटी गार्ड अरुण राठौर को आज शाम इंदौर क्राइम ब्रांच और विजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की लूटेरा घटना के बाद से इधर-उधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved