नई दिल्ली: टेस्ट सीरीज (test series) के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने इतना तय कर लिया है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) अभी भी भारत में ही रहेगी. इस सीरीज के अभी भी दो टेस्ट बाकी हैं, जिसके बाद तीन वनडे मैचों (one day matches) की सीरीज भी खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वॉड का ऐलान कर लिया है. 17 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पहली बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे क्योंकि निजी कारणों के चलते कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद पहली बार BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने बिना किसी चीफ सेलेक्टर के पहली बार टीम का चयन किया. सेलेक्शन कमेटी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट के लिए भी टीम का ऐलान किया. पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए स्क्वॉड को ही यहां बरकरार रखा गया है. वनडे में हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पिछली ODI सीरीज के बाद इस बार कुछ बदलाव हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved