नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टेस्ट में बादशाहत खत्म हो गई है. दरअसल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टीम इंडिया ने उसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (latest icc test rankings) में टीम इंडिया (Team India) टॉप पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर लुढ़की. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 15 महीनों से नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई थी हालांकि भारतीय टीम ने उसके इस सफर का अंत कर दिया.
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं. दोनों के बीच 7 जून से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. मैच लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इस खिताबी मैच से पहले टीम इंडिया का नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचना उसके लिए एक बड़ी जीत की तरह है. जाहिर तौर पर इससे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा.
बता दें भारतीय टीम 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 116 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर है. 7वें पर श्रीलंका, 8वें पर वेस्टइंडीज, 9वें पर बांग्लादेश और 10वें पर जिम्बाब्वे है.
अब सवाल ये है कि अचानक ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कैसे छिन गई? टीम इंडिया ने तो कोई टेस्ट खेला नहीं फिर वो नंबर वन कैसे बन गई? दरअसल आईसीसी ने ये सालाना रैंकिंग जारी की है जिसमें मई 2020 से मई 2022 तक की सीरीज को आधार रखा गया है. इसके तहत टीम इंडिया के रेटिंग प्वाइंट ज्यादा हैं और वो ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गई. ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 121 से 116 तक गिर गई और टीम इंडिया नंबर 1 पर काबिज हो गई.
सिर्फ टेस्ट ही नहीं टीम इंडिया टी20 रैंकिंग में भी नंबर है. भारतीय टीम 267 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड के 259 रेटिंग प्वाइंट हैं और वो दूसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड तीसरे, पाकिस्तान चौथे और साउथ अफ्रीका पांचवें स्थान पर है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved