इन्दौर। सेवन स्टार रेटिंग (Seven Star Rating) के लिए दिल्ली (Delhi) से आज टीम आने की हलचल के चलते निगम के अधिकारी खासे सक्रिय रहे और कई क्षेत्रों में अफसरों की टीम भ्रमण पर रही।
पिछले कई दिनों से स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachhta Survekshan) और सेवन स्टार रेटिंग (Seven Star Rating) को लेकर निगम का अमला तैयारियों में जुटा था। सुबह 5 बजे से लेकर देर रात तक शहर की सडक़ों को चकाचक रखने से लेकर सुलभ काम्प्लेक्स और सुविधाघरों ( Facilitation Homes) को चकाचक किया जा रहा था। शहर के कई ऐसे गार्डनों की सूची भी बना ली गई है, सेवन स्टार रेटिंग (Seven Star Rating) टीम रहवासी और व्यावसायिक क्षेत्रों में दी गई मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्कूल, गार्डन (Gardens) , होम कम्पोस्टिंग (Home Composting) से लेकर सुविधाधरों की स्थिति देखेगी और साथ ही रहवासियों से बातचीत करेगी।
विकास की सारी रिपोर्ट भी तैयार
रेटिंग के लिए टीमों के आने से पहले जलप्रदाय और नालों में गंदे पानी के आउटफाल्स (Outfalls) बंद को लेकर भी निगम द्वारा कराए गए कार्यों की पूरी रिपोर्ट (Report) तैयार की गई है इसके साथ ही कितने रहवासी संघों की मदद से होम कम्पोस्टिंग पीने के शुद्ध पानी के लिए नई टंकियां बनाने के साथ-साथ कितने क्षेत्रों में लाइन बिछाई गई, यह भी अधिकारियों को बताया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved