• img-fluid

    डिजिटल प्रवेश की व्यवस्था के लिए आई टीम

  • March 28, 2024

    चेहरा दिखाओ… एयरपोर्ट में जाओ…

    यात्रियों और दस्तावेजों की डिजिटल जांच तीन माह में शुरू करने की तैयारी

    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर यात्रियों को जल्द ही डिजिटल जांच (डीजी यात्रा) की सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रियों को तीन अलग-अलग स्थानों पर अपने पहचान दस्तावेज नहीं दिखाने होंगे और उनके चेहरे से ही उनका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन हो जाएगा। इस सेवा को शुरू करने के लिए एयरपोर्ट में तैयारियां तेज हो चुकी हैं। कल ही इसके लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटीज ऑफ इंडिया (Bureau of Civil Aviation Securities of India) (बीसीएएसआई) की टीम दिल्ली से इंदौर (Delhi to Indore) पहुंची और पूरे सेटअप की डिजाइन चेक की।


    उल्लेखनीय है कि डीजी यात्रा की सुविधा अभी देश के प्रमुख 13 एयरपोर्ट पर मौजूद है। इसके अगले चरण में इंदौर सहित देश के 14 और एयरपोर्ट्स पर इस सुविधा को शुरू किया जाना है। इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया उपकरण खरीदी के टेंडर पहले ही जारी कर चुकी है, वहीं इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा इस सेवा को संचालित करने के लिए मैन पावर सप्लाय के टेंडर भी जारी किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की सुविधा शुरू करने और उसके लिए नए उपकरण लगाने से पहले बीसीएएसआई से अनुमति लेना जरूरी होता है। इसके चलते प्रबंधन ने डिजाइन तय करने के लिए बीसीएएसआई को बुलाया था। इसके बाद कल दिल्ली से ब्यूरो के अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची। टीम को स्थानीय अधिकारियों ने पूरी डिजाइन के साथ बताया कि डीजी यात्रा के गेट्स कहां-कहां लगेंगे और उसके चलते क्या बदलाव किए जाएंगे। टीम इससे संतुष्ट थी और सर्वे के बाद इंदौर से रवाना हो गई। अब रिपोर्ट के रूप में मंजूरी मिलने पर आगे का काम किया जाएगा।

    क्या होता है डिजिटल प्रवेश
    अभी एयरपोर्ट पर प्रवेश के लिए द्वार पर सीआईएसएफ के जवानों को बोर्डिंग पास और आईडी प्रूफ दिखाकर अंदर प्रवेश मिलता है, लेकिन इस सुविधा के बाद आप केवल अपना चेहरा स्कैनर पर दिखाएंगे और आपका प्रवेश वेरिफाई हो जाएगा। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल पर डीजी यात्रा का ऐप डाउनलोड करना होता है। यह सम्मानजनक सुविधा इंदौर में मिलने जा रही है।

    Share:

    संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार, अधिकारी रख रहे नजर

    Thu Mar 28 , 2024
    आठ विधानसभा को किया गया संवेदनशील घोषित… एक-एक केंद्र पर बारीकी से की जा रही जांच इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान आठ विधानसभाओं को संवेदनशील घोषित कर पूर्व कलेक्टर (former collector) ने निगरानी बैठाई थी। उसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी चार नंबर विधानसभा को छोडक़र सभी क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved