img-fluid

गुना में 80 लाख रुपये की सागौन की सिल्लियां जब्त

May 10, 2022

गुना । गुना और राजस्थान वन विभाग (Guna and Rajasthan Forest Department) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। मनोहर थाना (Manohar Thana) में चार आरा मशीन पर छापा मारकर सागौन की सिल्लियां  (teak ingots) पकड़ीं। इस दौरान 80 लाख रुपये की चार हजार सिल्लियां पकड़ी गई हैं। टीम ने आरा मशीन को तोड़ दिया है। देर रात से यह कार्रवाई शुरू हुई। वहीं आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में हैं।



बीनागंज परिक्षेत्र के रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि गुना वन विभाग एवं राजस्थान वन विभाग की टीम ने सामूहिक कार्रवाई की। इसमें ग्राम मनोहर थाना राजस्थान में चार अवैध आरा मशीनों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान सागवान की 4000 सिल्लियां बरामद की गई हैं। इनकी कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने आरा मशीन को भी नष्ट कर दिया है।। बीनागंज वन परिक्षेत्र एवं राजस्थान के वन विभाग के द्वारा शासन से अनुमति लेकर वन विभाग की संपत्ति को नष्ट करने एवं सागवान की सिल्लियों का अवैध व्यापार करने वाली आरा मशीनों पर बड़ी कार्रवाई की। इसमें बीनागंज वन अमले ने करीबन चार हजार सागवान की सिल्लियां जब्त की हैं।

 

वन मंडलाधिकारी हेमंत रायकवार, उप वन मंडलाधिकारी, चार क्षेत्रों के रेंजर, राजस्थान वन विभाग की टीम, राजस्थान पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रेंजर ने बताया कि सागौन मध्यप्रदेश से ही ले जाई गयी थी।

 

Share:

जम्मू कश्मीर बैंक केस में 8 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, जानें क्या है मामला

Tue May 10 , 2022
श्रीनगर: सीबीआई (CBI) ने जम्मू कश्मीर बैंक से जुड़े घोटाले मामले में 8 जगहों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी जम्मू, श्रीनगर और मुंबई में जम्मू कशमीर बैंक बोर्ड के डायरेक्टर, एमआई शैदाद, विक्रांत कुठियाला, तत्कालीन चेयरमैन हसीब दराबू और एक्जक्युटीव डायरेक्टर ए के मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की गई. हसीब दराबू जम्मू कश्मीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved