- पूर्व आचार्य और छात्रों का सम्मेलन…
महिदपुर रोड। सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल झुटावद में विद्यालय के पूर्व आचार्यों व पूर्व छात्रों का सम्मेलन भारत माता मंदिर आलमपुर उड़ाना की संस्थापिका कथाकार साध्वी हेमलता के सान्निध्य और ग्राम भारती उज्जैन के अध्यक्ष रामेश्वर सेकवाडिय़ा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन सत्र में जिला प्रमुख हुकमसिंह गौड़, पूर्व प्रधानाचार्य रामसिंह पंवार, मुकेश रावल, दिगपाल सिंह चौहान और दिनेश परिहार उपस्थित थे। समापन सत्र को संबोधित करते हुए साध्वी हेमलता दीदी ने कहा कि जिस तरह से राम सेतु बनाते वक्त गिलहरी का सहयोग रहा उसी प्रकार समाज निर्माण में आप सभी पूर्व आचार्यों, छात्रों का सहयोग रहा है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये गुल्लक को खोला गया इसमें से 51201 रुपए को राशि निकली। विद्यालय के मुख्य रास्ते के लिये स्व. अनोखीलाल पंड्या की स्मृति में उनके पुत्र मुन्नालाल पंड्या, कांतिलाल पंड्या, बद्रीलाल पंड्या, कैलाश पंड्या ने भूमि प्रदान की। उनका समिति द्वारा सम्मान किया गया। पूर्व छात्रों राहुल पाटीदार, राहुल सोलंकी, मोहनसिंह, जितेंद्र पांचाल, देवीलाल पाटीदार, प्रेमपालसिंह, विकास व्यास, डॉ. चंद्रपालसिंह राजावत, नागेश्वर पांचाल, डॉ. राहुल सोलंकी, संजय सोलंकी, अर्जुनलाल, राहुल मेहता की ओर से राशि भेंट करने की घोषणा की गई। इसी प्रकार विष्णु प्रसाद बैरागी, शुभम पोरवाल, अभिषेक त्रिवेदी, रवि राठौर, लखन राठौर, दिलीप सोलंकी, पूर्व शिक्षिका कंकू, सुरेसिंह ने भी आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। आभार घनश्याम सिंह राठौर ने माना।