img-fluid

पाई-पाई को तरस जाएंगे शिक्षक, पत्नियों की होगी मौज; BSA ने दिया आदेश

October 27, 2024

बदायूंः यूपी के बदायूं जिले में शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है. यहां शराब पीने वाले पुरुष शिक्षकों को सबक सिखाने के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनोखा आदेश जारी किया है. जिसके बाद शिक्षक तो पाई-पाई को तरस जाऐंगे लेकिन पत्नियों की मौज हो जाएगी. दरअसल, बंदायू बीएसए आनंद शर्मा ने शराब पर रुपये उड़ाने वाले शिक्षकों की सैलरी के देने के लिये पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने का आदेश दिया है. जिससे कि महिलाऐं भी उनके अकाउंट से जरूरत के मुताबिक रुपये निकाल सकें.


बदायूं जिले BSA आंनद शर्मा का अनोखा और सराहनीय आदेश हर किसी को प्रभावित कर रहा है. बताया जा रहा है कि, उन्हें लंबे समय से कई शराबी शिक्षकों की पत्नी की शिकायतें मिले रही थीं. इसके मद्देनजर BSA ने शराब के सेवन में सर्वाधिक वेतन खर्च करने वाले शिक्षकों को लेकर आदेश जारी किया. जिसके मुताबिक, शराबी शिक्षकों के वेतन पर लगाम लगाने के लिए पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने का आदेश दिया गया है.

शराबी शिक्षकों का पूरा वेतन शराब में खर्च होने से रोकने के लिए BSA ने यह आदेश जारी किया है. BSA बदायूं आनंद शर्मा ने संबंधित बैंको से भी आग्रह किया. शराबी शिक्षकों को वेतन मिलने की सूचना उनकी पत्नियों को भी मैसेज भेजकर देने का आग्रह किया है. जिससे कि वेतन मिलने की सूचना पाकर पत्नियां समय पर आवश्यक खर्च के लिए वेतन निकाल सके. BSA ने शराब पर वेतन खर्च करने वाले शिक्षकों की पत्नियों से जॉइंट अकाउंट के लिए आवेदन मांगे हैं.

Share:

दिल्ली में दो चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Sun Oct 27 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली के पालिका बाजार की एक दुकान से दो चाइनीज मोबाइल जैमर बरामद होने से हड़कंप मच गया है. इन जैमर्स की क्षमता 50 मीटर है. दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालिक ने बताया कि उन्होंने ये जैमर लाजपत राय मार्केट से 25 हजार में खरीदे थे. वह इसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved