नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में 2016 की एसएससी भर्ती स्कैम (SSC Scam) पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 25,752 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरियां चली गई हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की अपील की है.
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के हज़ारों योग्य शिक्षकों के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है, जिन्हें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को न्यायपालिका द्वारा रद्द किए जाने के बाद अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “मैंने उनसे निवेदन किया है कि वे सरकार से अपील करें कि जो उम्मीदवार निष्पक्ष प्रक्रिया से चयनित हुए थे, उन्हें अपनी सेवाएं जारी रखने की अनुमति दी जाए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved