इन्दौर (Indore)। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों मनमाने आदेश से शिक्षक परेशान हैं। नवंबर 2022 में प्राथमिक शाला के शिक्षकों को स्वयं की राशि से टेबलेट खरीदने के निर्देश जारी किए गए थे। शिक्षकों ने निर्देश का पालन किया, लेकिन शासन की ओर से हजारों शिक्षकों को भुगतान राशि का अभी भी इंतजार बना हुआ है।
भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान में टीचर रिसोर्स पैकेज द्वारा प्रदेश के 77,229 स्कूलों के बेहतर गुणवत्ता शिक्षा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नवंबर में 1,72,956 प्राथमिक शिक्षकों को डिजिटल शिक्षण हेतु स्वयं के व्यय पर 10-10 हजार के टेबलेट खरीदने के निर्देश नवम्बर 22 में दिए, जिसमें फरवरी 2023 के पहले शिक्षकों ने टेबलेट खरीद तो लिए, लेकिन एक चौथाई शिक्षकों को अभी तक भुगतान नहीं लौटाया गया है। शिक्षक संगठनों ने शिक्षकों को तत्काल इसके भुगतान की मांग की है।
राज्य आदर्श शिक्षक मंच के भगवतीप्रसाद पंडित, गंगाराम प्रजापति तथा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के कृष्णकांत आर्य ने बताया कि टीचर रिसोर्स पैकेज की इस योजना के अन्तर्गत इंदौर जिले के 1027 स्कूलों के 2936 शिक्षकों ने खुद की जेब से 10 से 20 हजार कीमत के टेबलेट खरीदे थे, लेकिन 31 मार्च तक पैसे लौटाए गए, लेकिन प्रदेश तथा इंदौर जिले के लगभग एक चौथाई शिक्षकों के बैंक खातों में प्रतिपूर्ति राशि नहीं आई है । यदि पैसे नहीं लौटाए गए तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved