सीहोर। प्रांतीय आवहान पर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे ने अति महत्वपूर्ण मांग नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ वरिष्ठता देकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग एवं कृमोन्नित को लेकर अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे के बेनर तले तहसील चौराहे पर धरना देकर विशाल वाहन रेली शहर के मु य मार्गों से लेकर रेली निकालकर मु यमंत्री एवं प्रमुख सचिव शिक्षक विभाग के नाम से ज्ञापन नायब तहसीलदार शैफाली जैन को सौपा गया।
अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा
जिला स्तर पर धरना में प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारियों ने उपस्थित शिक्षकों एवं अध्यापकों को संबोधित किया। संबोधन के पश्चात रेली निकाली यदि मांगो का निराकरण शीघ्र नहीं होता है तो अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे का अगला कदम भोपाल में संभागीय सम्मेलन एवं 20 अगस्त से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना एवं रेली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल होने वाले प्रांतीय एवं जिलाकार्यकारिणी के सतीश त्यागी, विश्वजीत त्यागी, संजय सक्सेना, कमल बैरागी, शिवनारायण गौर, मुकेश कुशवाह, प्रदीप नागिया, बलराम पंवार, गोपाल ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, जयसिंह ठाकुर, राजेश तिवारी, जीवनसिंह ठाकुर आदि शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved