• img-fluid

    शिक्षक ही समाज की सोच और प्रगति को आगे बढ़ाते हैं : विधायक डॉ. चौहान

  • September 30, 2024

    • 600 शिक्षकों को दिलाई स्वच्छता कि शपथ

    नागदा। विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही भविष्य में देश के बेहतर नागरिक बनते है। उक्त कथन नगरपालिका द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने कहे।

    उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन में शिक्षकों का अहम रोल है। शिक्षक ही समाज कि सोच और प्रगति को आगे बढ़ाते है। शिक्षक विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाए ताकि नागदा नंबर वन बन सके। इसी प्रकार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपा अध्यक्ष संतोष गेहलोत ने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता होते हैं, जो समाज का दर्पण बनकर हमें वास्तविकता से परिचय कराते हैं। वह ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य बनाकर देश और समाज की उन्नति में सहयोग करते हैं। रविवार को चंबल तट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नपा द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष गोपाल यादव, रामसिंह शेखावत, राजेश धाकड़, जितेंद्रसिंह कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अतिथियों द्वारा शासकीय विद्यालय के 3 सेवानिवृत शिक्षक राधेश्याम राजावत, मिथलेश श्रीवास्तव, गोवर्धन लाल विश्वकर्मा सहित शहर के 44 शासकीय-अशासकीय स्कूल-कॉलेज के लगभग 600 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नपा के 2 वर्षों की विकास की उपलब्धियों का सफरनामा पत्रक का विमोचन किया गया। सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहलोत ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में अतिथियों और 600 शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सीएमओ घनश्याम मचार ने बताया 44 स्कूलों से प्रत्येक एक शिक्षक को स्कूल का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया, जो स्कूल में बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। साथ ही वेस्ट से बेस्ट सामग्री बनाने का प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा की सेल्फी प्वाइंट पर शिक्षकों ने सेल्फी ली। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी उपयंत्री नीलेश पंचोली, राकेश पंवार, नीलेश रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान, शाकिर खान, संदीप चौहान आदि मौजूद थे।

    Share:

    'At least keep God away from politics...', Supreme Court's comment in Tirupati Laddu controversy

    Mon Sep 30 , 2024
    New Delhi: The Supreme Court is hearing the Laddu controversy that surfaced in Tirupati, Andhra Pradesh today. While hearing the matter, the Supreme Court said that at least keep God away from politics. Subramanian Swamy’s lawyer told the bench of Justice Bhushan R Gavai and Justice KV Vishwanathan that construction material was going to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved