• img-fluid

    तीन विषयों के शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्य से दूर रखा जाएगा

  • July 10, 2020

    इन्दौर। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट सुधारने को लेकर शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्य से दूर रखा जाएगा। यह शिक्षक पूरे समय स्कूल में मौजूद रहकर बच्चों को पढ़ाने का काम ही करेंगे।
    शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस सत्र में जैसे ही स्कूल खुलते हैं तो अंग्रेजी, विज्ञान, गणित जैसे कठिन विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की गैरशैक्षणिक कार्य में ड्यूटी नहीं लगाई जाए। इन विषयों के शिक्षकों को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) की जिम्मेदारी से भी मुक्त रखा जाए। विभाग ने हाल ही में कक्षाओं के जारी किए गए रिजल्ट की समीक्षा की, जिसमें पाया कि अधिकांश बच्चों का प्रदर्शन अंग्रेजी, विज्ञान, गणित जैसे विषयों में कमजोर रहा है और विद्यार्थियों को इन विषयों में काफी कम अंक मिले हैं। परीक्षा में यह तथ्य भी सामने आया है कि इन विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के बजाय बीएलओ की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। इसके कारण ये लोग स्कूल के बजाय अन्य कार्य करते हैं और इस कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। विभाग ने आदेश में स्पष्ट किया है कि इन तीन विषयों के शिक्षकों को सिर्फ स्कूल में पढ़ाने का काम ही सौंपा जाए और उनसे किसी भी तरह का गैरशैक्षणिक कार्य नहीं कराया जाए।

    Share:

    मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा

    Fri Jul 10 , 2020
    आज है शायर-गीतकार असद भोपाली का जन्मदिन इन्दौर। बचपन से शब्दों की बाजीगरी असद को पसद थी दोस्तों की महफिलों में शेरों शायरी खूब सूनाते थे पढ़ाई के बाद मुम्बई आ गए तो ख़ास तव्वोजो नहीं मिली आखिर संघर्षों के बाद बोल फूट पड़े और कालजयी गीत दिल का सूना साज जमाना ढूंढेगा… मुझको मेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved